बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस कदर भड़का कि प्रधानमंत्री आवास में गेट फांदकर अंदर घुस गए।
आराम फरमाया, खाना भी खाया
पीएम आवास पर कब्जे के बाद प्रदर्शनकारियों ने कुछ इस तरह आराम फरमाया। फिर वहां लूटपाट की और खाना भी खाया।
हसीना की साड़ी पहनी
शेख हसीना भारतीय साड़ियों के प्रेम के लिए मशहूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने आवास में घुसकर उनकी साड़ी पहनी और उनके कपड़े तक चुराए।
जिंदा बतख को पकड़ा, बल्ब चुराया
एक प्रदर्शनकारी ने एक जिंदा बतख को पकड़ा, तो उसके साथी ने बल्ब चुराया।
मैन विद द फिश
इस तस्वीर को मैन विद द फिश नाम दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारी हसीना के आवास से बड़ी मछली चोरी कर भागा है।
पीएम आवास से पंखे चुराए
इस तस्वीर में एक प्रदर्शनकारी पीएम आवास से पंखे उखाड़ के ले जा रहा है।
सुटकेस और अन्य सामान चोरी
प्रधानमंत्री आवास में घुसने के बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने अपनी जीत पुख्ता करते हुए वहां कुछ न कुछ जरूर चोरी किया।
शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा तोड़ी
5 अगस्त को जब प्रदर्शनकारी शेख हसीना के खिलाफ सड़कों पर उतरे तो उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। यह तस्वीर बांग्लादेश के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।
प्रधानमंत्री आवास पर झंडा फहराया
शेख हसीना से सत्ता छीनी गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। वहां बांग्लादेश का झंडा भी फहराया।
हसीना के देश से निकलने की खुशी
बांग्लादेश में आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि गिरफ्तार किए गए सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को रिहा कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने हसीना के देश से निकलने की खुशी मनाई।
जनता सड़कों पर उतरी
शेख हसीना सत्ता से ही बेदखल हो गई। इससे पहले विरोध में बांग्लादेश की जनता सड़कों पर उतरी।
हिंसा का मंजर
बांग्लादेश में लोगों ने शेख हसीना की तस्वीर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बांग्लादेशी झंडे लहराए
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी झंडे लहराए।
जगह-जगह हुई आगजनी
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस कदर भड़का जगह-जगह आगजनी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूटा
बांग्लादेश में हिंसा का मंजर हर ओर देखने को मिल रहा है।