निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
जयपुर में हो रहे 25वें आईफा अवॉर्ड्स के प्री-इवेंट में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक साथ स्टेज पर नजर आए।
2007 में हुए अपने ब्रेकअप के करीब 18 साल बाद दोनों पहली बार यहां एक-दूसरे से गले मिले और काफी देर तक बात करते दिखे।
इस दौरान दोनों काफी खुश दिख रहे थे। शाहिद-करीना के अलावा स्टेज पर करण जौहर, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जैसे स्टार्स भी थे लेकिन ये एक्स कपल एक-दूसरे से ही बात करने में बिजी थे।
जैसे ही ये फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इनके फैंस इन्हें साथ देख कर खुशी से झूम उठे। क्योंकि इतने सालों में ये दोनों कभी इस तरह साथ नजर नहीं आए थे।
पिछले साल एक अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर तो करीना ने शाहिद को इग्नोर भी किया था, जिससे फैंस को काफी दुख पहुंचा था।
वैसे साल 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब के ट्रेलर लॉन्च में ये दोनों एक साथ स्टेज पर जरूर दिखे। मगर उस दौरान दोनों की दूरियां साफ नजर आ रही थी। दोनों ने एक-दूसरे से बात भी नहीं की थी।
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट में गीत और आदित्य के रोल में दर्शकों ने दोनों की जोड़ी खूब पसंद किया था।
मगर फिल्म की सक्सेस पार्टी से पहले ही करीना और शाहिद ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। जिससे फैंस को काफी झटका लगा था।
साल 2012 में करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली। जबकि शाहिद ने साल 2016 में मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की।
आज दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश है। मगर फैंस इस जोड़ी को आज भी मिस करते हैं और दोबारा साथ देखना चाहते हैं।