निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
All Photo Credit- Social Media
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिनाले में भारत की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। दूसरी ओर जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के क्यूट मोमेट्स ने दर्शकों का दिल चुरा लिया है।
All Photo Credit- Social Media
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली का हौंसला बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंचीं थी। हालांकि, विराट इस मैच में 1 ही रन बना पाए थे।
All Photo Credit- Social Media
जैसे ही भारत ने मैच जीता विराट भागकर अनुष्का के पास पहुंचे और उन्हें गले से लगा लिया। इसके बाद दोनों साथ में मैदान में गए।
All Photo Credit- Social Media
यहां अनुष्का विराट के बाल संवारती भी दिखीं। और फिर उन्हें हग कर लिया।
All Photo Credit- Social Media
ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को विराट-अनुष्का की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है।
All Photo Credit- Social Media
अनुष्का शर्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहनी हुई थी और न्यूड मेकअप किया है। ओपन हेयर में अनुष्का बहुत प्यारी लग रही हैं।
All Photo Credit- Social Media
यहां हार्दिक पांड्या भी अनुष्का से मिले और अनुष्का ने उन्हें जीत की बधाई दी।