निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Vinesh Phogat Welcome in India
Vinesh Phogat Welcome in India
रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त की सुबह भारत लौट आईं, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका धूमधाम से मेडल विनर्स की तरह वेलकम हुआ।
अपनों को देखकर हुईं इमोशनल
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट अपने परिवार और दोस्तों को देखकर इमोशनल हो गईं।
बॉक्सर विजेंदर सिंह पहुंचे
बॉक्सर विजेंदर सिंह भी विनेश का स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने विनेश को दिलासा दिया
साक्षी मलिक और बजंरग पूनिया थे साथ
इस दौरान विनेश की दोस्त और रेसलर साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी विनेश के साथ मौजूद थे।
लोगों का प्यार देख रोने लगी विनेश
अपना भव्य स्वागत और लोगों का बेशुमार प्यार देख विनेश अपने आंसू नहीं रोक पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी।
चैंपियन की तरह हुआ स्वागत
विनेश का स्वागत मेडल विनर्स की तरह हुआ, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और गाड़ी तक ले गए।
हरियाणा के सीएम ने किया था ये ऐलान
विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद हरियाणा के CM नायब सैनी ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी और वैसा ही हुआ।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी दिखे
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे थे। रैली के दौरान भी वो साथ ही रहे।
टूटा सिल्वर मेडल का सपना
पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसका रिजल्ट 16 अगस्त को आना था
CAS ने रद्द की विनेश की याचिका
लेकिन फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही CAS विनेश की याचिका रद्द कर दी और इसी के साथ भारत की सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।