इन दिनों येशा सागर की खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर बताया जा रहा है और उनकी तस्वीरें देख दीवाने हो गए हैं।
BPL 2025 में एंकरिंग का जिम्मा
येशा सागर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025 में चटगांव किंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से प्री-मैच और पोस्ट-मैच शो की एंकरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।
बीच टूर्नामेंट में लीग छोड़ने का फैसला
फिलहाल येशा इसलिए विवादों में हैं क्योंकि वह टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर आ गई। जिसके बाद से फ्रेंचाइजी और उनके बीच विवाद बढ़ गया है।
येशा ने ठुकराया डिनर का ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक येशा को टीम के लिए स्पॉन्सर डिनर पर जाना था। लेकिन वह डिनर के लिए नहीं पहुंची, जिसकी वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है।
चटगांव किंग्स के मालिक ने भेजा नोटिस
चटगांव किंग्स के मालिक समीर कादर चौधरी ने अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए येशा को कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में येशा पर प्रमोशनल शूट और स्पॉन्सर शाउट-आउट्स पूरा न करने का भी आरोप लगाया गया।
येशा की गैर-हाजिरी से ब्रांड वैल्यू को नुकसान
समीर कादर चौधरी कहा कि येशा की गैर-हाजिरी से उनकी टीम को वित्तीय और ब्रांड वैल्यू की क्षति हुई है। बता दें BPL पहले भी खिलाड़ियों की सैलरी और अनुशासनहीनता के मुद्दों को लेकर विवादों में रहा है।
येशा की लोकप्रियता में आया उछाल
इस विवाद के बाद येशा की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
भारतीय मूल की है येशा सागर
भारतीय मूल की येशा सागर कनाडा के टोरोंटो शहर की रहने वाली है। येशा दुनिया की सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर में से एक हैं। एंकरिंग के साथ-साथ वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
पंजाब में हुआ है येशा का जन्म
येशा का जन्म 14 सितंबर 1995 को भारत के पंजाब राज्य में हुआ है। उनका पालन-पोषण भी पंजाब में ही हुआ है।
2015 में भारत से आई कनाडा
येशा ने भारत से अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की है। साल 2015 के अंत में वह उच्च शिक्षा के लिए कनाडा के टोरंटो चली गईं थी।
एंकरिंग से पहले की मॉडलिंग-एक्टिंग
यशा सागर एक मल्टीटैलेंटेड लड़की हैं। स्पोर्ट्स एंकरिंग करने से पहले वह मॉडलिंग और एक्टिंग किया करती थी। पढ़ाई के दौरान ही साथ पढ़ने वाले उनके एक दोस्त ने उन्हें पहली बार म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका दिया था।
30 से ज्यादा म्यूजिक एलबम में किया काम
यशा सागर अब तक पंजाबी और हिंदी/तेलुगु सहित 30 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं। परमीश वर्मा का म्यूजिक वीडियो “चिर्री उड़ का उड़” उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक है।
कपिल शर्मा के साथ भी आई नजर
हाल ही में येशा सागर ने फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के साथ गिल्ट नामक एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इसके अलावा वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमा चुकी हैं।
फिटनेस फ्रीक हैं येशा
येशा सागर फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट फिटनेस से जुड़े पोस्ट से भरा हुआ है। उन्होंने कई फिटनेस ब्रांडों को भी प्रमोट किया है।
इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स
येशा सागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
गजब का फैशन सेंस और घूमने की शौकीन
येशा सागर के पास गजब का फैशन सेंस है, जो उनके वॉर्डरोब से झलकता भी है। साथ ही वह घूमने का भी शौक रखती हैं। अक्सर वह इसी जुड़ी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर करती हैं।
वेस्टर्न-इंडियन सब में लगती हैं कहर
वेस्टर्न हो, कैजुअल हो या फिर इंडियन ड्रेस। येशा सागर हर तरह की आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
बोल्ड और कॉन्फिडेंस से भरपूर है येशा
येशा सागर ने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटो और वीडियो भी अपलोड किए हैं। पेशे से एक्ट्रेस और कनाडाई मॉडल के सोशल मीडिया पर भी चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है।
ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में मचाया तहलका
स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर के खूबसूरती की Global T20 Canada लीग में खूब चर्चा हुई थी। अगस्त 2023 के इस टूर्नामेंट में येशा ने अपनी एंकरिग से तहलका मचा दिया था।
BPL सहित कई लीगों को किए होस्ट
29 साल की येशा सागर दुनिया की कई बड़ी लीग्स में एंकर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा, यूपी टी20 लीग और बांग्लादेश प्रीमियर जैसे कई लीग होस्ट किए हैं।