Homeस्पोर्ट्सParis Olympics: 21 साल के अमन ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज, 10...

Paris Olympics: 21 साल के अमन ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज, 10 घंटे में घटाया था 4.6 किलो वजन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Aman Sehrawat In Olympics: पेरिस। भारतीय पहलवान अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं।

पेरिस ओलिंपिक में शुक्रवार को अमन ने भारत को पुरुष पहलवानी का पहला मेडल दिलाया।

अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया।

इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलोग्राम से ज्यादा हो गया था।

लेकिन, अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।

Aman Sehrawat In Olympics

इस जीत के साथ अमन ने भारतीय पहलवानों की उस विरासत को आगे बढ़ाया, जिसकी नींव 1952 में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज जीतकर रखी थी।

भारतीय पहलवानों ने लगातार 5वें ओलंपिक खेलों में मेडल जीता है।

गांव में बंटी मिठाइयां – 

Aman Sehrawat In Olympics: जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की जीत –

बता दें कि अमन ने यह जीत जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की।

पहला पॉइंट गंवाने के बाद अमन ने आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी को थकाया।

फिर दूसरे राउंड में 7 अंक बटोरकर एकतरफा अंदाज में ब्रॉन्ज जीता।

Aman Sehrawat In Olympics

अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया।

इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था, लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।

Aman Sehrawat In Olympics: अमन ने 10 घंटे में घटाया 4.6 kg वजन – 

सेमीफाइनल के बाद अमन का वजन 61.5kg हो गया था, जो उनकी वेट कैटेगरी 57 किलोग्राम से 4.5 किलो ज्यादा था।

यहां सीनियर भारतीय कोच जगमंदर सिंह और वीरेंद्र दहिया के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती थी कि सुबह से पहले वजन कैसे कम करें।

‘एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते थे’ 

दहिया ने इस बारे में कहा कि यह एक मिशन जैसा था, क्योंकि विनेश के साथ जो हुआ उसके बाद हम एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।

विनेश 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण फाइनल के लिए डिस्क्वालिफाई हो गईं और अब कोर्ट में केस लड़ रही हैं।

अमन का वेट कम करते समय सेशन के बीच में नींबू और शहद के साथ गुनगुना पानी और थोड़ी-सी कॉफी पीने को दी गई।

यह भी पढ़ें  – Neeraj Chopra Paris Olympics: सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने किया ये खुलासा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October