Aman Sehrawat In Olympics: पेरिस। भारतीय पहलवान अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं।
पेरिस ओलिंपिक में शुक्रवार को अमन ने भारत को पुरुष पहलवानी का पहला मेडल दिलाया।
अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया।
इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलोग्राम से ज्यादा हो गया था।
लेकिन, अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।
इस जीत के साथ अमन ने भारतीय पहलवानों की उस विरासत को आगे बढ़ाया, जिसकी नींव 1952 में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज जीतकर रखी थी।
भारतीय पहलवानों ने लगातार 5वें ओलंपिक खेलों में मेडल जीता है।
गांव में बंटी मिठाइयां –
#WATCH झज्जर: पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सेहरावत के कांस्य पदक जीतने पर उनके ताऊ सुधीर ने कहा, "वह स्वर्ण पदक में थोड़ा चूक गया लेकिन उसने देश के लिए कांस्य पदक जीता है। हम बस यही प्रार्थना करते हैं कि वह अगली बार स्वर्ण पदक जीते…अमन का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। उसने 10 साल… pic.twitter.com/H7Z2LA20oI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
Aman Sehrawat In Olympics: जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की जीत –
बता दें कि अमन ने यह जीत जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की।
पहला पॉइंट गंवाने के बाद अमन ने आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी को थकाया।
फिर दूसरे राउंड में 7 अंक बटोरकर एकतरफा अंदाज में ब्रॉन्ज जीता।
अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया।
इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था, लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।
Aman Sehrawat In Olympics: अमन ने 10 घंटे में घटाया 4.6 kg वजन –
सेमीफाइनल के बाद अमन का वजन 61.5kg हो गया था, जो उनकी वेट कैटेगरी 57 किलोग्राम से 4.5 किलो ज्यादा था।
यहां सीनियर भारतीय कोच जगमंदर सिंह और वीरेंद्र दहिया के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती थी कि सुबह से पहले वजन कैसे कम करें।
‘एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते थे’
#WATCH | Paris: On winning a bronze medal in the men's freestyle wrestling event at #ParisOlympics2024, wrestler Aman Sehrawat says, "I am very happy and I can't still believe that I have won a medal for the country at the Olympics…" pic.twitter.com/0t4v5JmPSQ
— ANI (@ANI) August 9, 2024
दहिया ने इस बारे में कहा कि यह एक मिशन जैसा था, क्योंकि विनेश के साथ जो हुआ उसके बाद हम एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।
विनेश 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण फाइनल के लिए डिस्क्वालिफाई हो गईं और अब कोर्ट में केस लड़ रही हैं।
अमन का वेट कम करते समय सेशन के बीच में नींबू और शहद के साथ गुनगुना पानी और थोड़ी-सी कॉफी पीने को दी गई।
यह भी पढ़ें – Neeraj Chopra Paris Olympics: सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने किया ये खुलासा