Homeस्पोर्ट्सकोहली-धोनी पर कमेंट कर बुरे फंसे अमित मिश्रा, सोशल मीडिया पर हुए...

कोहली-धोनी पर कमेंट कर बुरे फंसे अमित मिश्रा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Amit Mishra Trolled: फॉरमर स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली, एम एस धोनी और शुभमन गिल को लेकर कुछ बयान दिए। जिसे लेकर अब वो विवादों में फंस गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और मीम्स भी बना रहे हैं।

बदल गए हैं विराट, रोहित शर्मा की तारीफ
अमित मिश्रा ने हाल ही में न्यूज एंकर शुभंकर मिश्रा से उनके यूट्यूब शो ‘अनप्लग्ड’ पर बात की और विराट कोहली को लेकर ये खुलासे किए। अमित के मुताबिक नेम, फेम और कप्तानी मिलने के बाद विराट कोहली पहले जैसे नहीं रहे, वो बदल गए हैं।

मिश्रा ने आगे कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब उनके साथ मेरे पहले जैसे संबंध नहीं रहे।

उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिल रहा हूं, तो वे एक जैसे ही हैं।’

ये भी पढ़ें- युवराज-हरभजन समेत 4 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया ‘तौबा-तौबा’, हो गई FIR

अमित मिश्रा के बयान के बाद यूजर्स एक्टिव हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार मीम्स शेयर करके अपने विचार व्यक्त किए। यहां देखें कुछ मजेदार मीम्स

यूजर्स ने किया ट्रोलर्स, बनाए मीम
ये इंटरव्यू वायरल होने के बाद कोहली और धोनी के फैंस अमित मिश्रा से नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया और फनी मीम्स भी बनाएं।

Amit Mishra Trolled
Amit Mishra Trolled

शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल

अमित मिश्रा ने अपने इंटरव्यू में केएल राहुल, शुभमन गिल के आईपीएल प्रदर्शन और उनकी कप्तानी को लेकर भी आलोचना की। उन्होंने गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

“धोनी और कोहली ने करियर बर्बाद कर दिया”
अमित ने ये खुलासा भी किया कि विराट कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान उन्हें भारतीय टीम से बाहर किए जाने के कारणों के बारे में स्पष्टीकरण नहीं मिला। जिसका असर उनके करियर पर पड़ा और ये लंबा नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! ये प्रस्ताव भेजेगी BCCI

- Advertisement -spot_img