Rohan Jaitley Replace Jay Shah: हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव जय शाह अपना पद छोड़कर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन बन सकते हैं।
ऐसे में ये सवाल उठने लगा कि जय शाह की जगह कौन लेगा। तो अब इस राज से भी परदा उठ चुका है।
खबरों की माने तो रोहन जेटली, जय शाह की जगह BCCI (Board of Control for Cricket in India) के नए सचिव बन सकते हैं।
अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन जेटली
आपको बता दें कि रोहन जेटली दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं।
इस वक्त वो DDCA (Delhi and District Cricket Association) के प्रेसिडेंट हैं।
35 साल के रोहन जेटली पिछले कई सालों से दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं।
वो पेशे से एडवोकेट हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में काफी आगे चल रहे हैं।
Happy Birthday, Dad @arunjaitley. Never imagined not celebrating your 70th birthday with you. We miss you everyday and feel your presence in all our daily actions through your wise words and large heart. pic.twitter.com/oaMvxRHKEw
— Rohan Jaitley (@rohanjaitley) December 28, 2022
रोहन के नाम पर बनी सहमति- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सचिव पद के लिए रोहन के नाम पर सहमति बन गई है।
अध्यक्ष रोजर बिन्नी सहित अन्य पदाधिकारी पद पर बने रहेंगे, क्योंकि उन सभी का कार्यकाल एक साल बाद पूरा होगा।
Mr. @rohanjaitley, President, DDCA, former 🇮🇳 cricketer, @virendersehwag & team owners unveiled the jerseys for #DelhiPremierLeagueT20 🤩
Each jersey embodies team spirit & passion. Watch these colours ignite the field from Aug 17🔥#DPLT20 #DelhiCricket #Cricket @delhi_cricket pic.twitter.com/nHg6JOpTNm
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 2, 2024
बड़े टूर्नामेंट कराने का अनुभव
रिपोर्ट के अनुसार, रोहन की BCCI में अच्छी पकड़ रही है और वह दो बार DDCA के अध्यक्ष बन चुके हैं।
उनके पास बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का भी अनुभव है। ऐसे में उन्हें यह पद दिया जा सकता है।
उनकी लीडरशिप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान ने 5 वर्ल्ड कप मैच होस्ट किए हैं।
इन वजहों से वह अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।
इसके अलावा रोहन जेटली की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ है।
ऐसे में यह तय है कि उनकी लीडरशिप भी काफी शानदार है।
जय शाह के पास है 15 सदस्यों का समर्थन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय शाह सोमवार शाम को ICC (International Cricket Council) अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाह को ICC के कुल 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला है। ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय है।
Happy Birthday to the @BCCI President – my colleague, Roger Binny! 🏆🏆 Have a great day and year ahead, my friend! ☺️ pic.twitter.com/UddkzeMUWa
— Jay Shah (@JayShah) July 18, 2024
सबसे यंग चेयरमैन
अगर 35 साल के जय शाह अध्यक्ष बने तो वो सबसे यंग ICC चेयरमैन कहलाएंगे।
वह इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय होंगे। उनसे पहले 4 अन्य भारतीय भी यह पद संभाल चुके हैं।
बता दें कि जय शाह 2019 अक्टूबर में BCCI सेक्रेटरी बने थे। उसके बाद 2022 में उन्होंने दोबारा यह पद संभाला।
लेकिन अब BCCI नियम के मुताबिक जय को 2025 में मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना पड़ेगा।