Homeस्पोर्ट्सRohan Jaitley: जय शाह की जगह BCCI Secretary बन सकता है इस...

Rohan Jaitley: जय शाह की जगह BCCI Secretary बन सकता है इस BJP नेता का बेटा, जानिए कौन हैं ये

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rohan Jaitley Replace Jay Shah: हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव जय शाह अपना पद छोड़कर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन बन सकते हैं।

ऐसे में ये सवाल उठने लगा कि जय शाह की जगह कौन लेगा। तो अब इस राज से भी परदा उठ चुका है।

खबरों की माने तो रोहन जेटली, जय शाह की जगह BCCI (Board of Control for Cricket in India) के नए सचिव बन सकते हैं।

अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन जेटली

आपको बता दें कि रोहन जेटली दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं।

इस वक्त वो DDCA (Delhi and District Cricket Association) के प्रेसिडेंट हैं।

35 साल के रोहन जेटली पिछले कई सालों से दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं।

वो पेशे से एडवोकेट हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में काफी आगे चल रहे हैं।

रोहन के नाम पर बनी सहमति- रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सचिव पद के लिए रोहन के नाम पर सहमति बन गई है।

अध्यक्ष रोजर बिन्नी सहित अन्य पदाधिकारी पद पर बने रहेंगे, क्योंकि उन सभी का कार्यकाल एक साल बाद पूरा होगा।

बड़े टूर्नामेंट कराने का अनुभव

रिपोर्ट के अनुसार, रोहन की BCCI में अच्छी पकड़ रही है और वह दो बार DDCA के अध्यक्ष बन चुके हैं।

उनके पास बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का भी अनुभव है। ऐसे में उन्हें यह पद दिया जा सकता है।

Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI
Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI
Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI
Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI

उनकी लीडरशिप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान ने 5 वर्ल्ड कप मैच होस्ट किए हैं।

इन वजहों से वह अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।

इसके अलावा रोहन जेटली की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ है।

ऐसे में यह तय है कि उनकी लीडरशिप भी काफी शानदार है।

Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI
Arun Jaitley Son, Rohan Jaitley, BCCI

जय शाह के पास है 15 सदस्यों का समर्थन

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय शाह सोमवार शाम को ICC (International Cricket Council) अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, शाह को ICC के कुल 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला है। ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय है।

सबसे यंग चेयरमैन

अगर 35 साल के जय शाह अध्यक्ष बने तो वो सबसे यंग ICC चेयरमैन कहलाएंगे।

वह इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय होंगे। उनसे पहले 4 अन्य भारतीय भी यह पद संभाल चुके हैं।

बता दें कि जय शाह 2019 अक्टूबर में BCCI सेक्रेटरी बने थे। उसके बाद 2022 में उन्होंने दोबारा यह पद संभाला।

लेकिन अब BCCI नियम के मुताबिक जय को 2025 में मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October