HomeTrending Newsपहलगाम का दर्द नहीं भूले भारतीय खिलाड़ी: जीत के बाद बंद किया...

पहलगाम का दर्द नहीं भूले भारतीय खिलाड़ी: जीत के बाद बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, पाकिस्तानी हैरान!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

India Vs Pakistan: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचकारी मैच के बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

इस कार्रवाई से नाराज होकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी शामिल नहीं हुए।

दूसरी तरफ, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और भारतीय सेना को समर्पित किया।

पहलगाम का दर्द नहीं भूले खिलाड़ी

माना जा रहा है कि भारतीय टीम का यह कदम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण था, जिसके लिए  पाकिस्तान आतंकी जिम्मेदार थे।

इस हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

भारतीय टीम ने अपने एक्शन के जरिए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया कि भले ही वो मैच खेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान से हाथ मिलाना भी उन्हें गंवारा नहीं है।

जीत के फौरन बाद ड्रेसिंग रूम में गए सूर्या

रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए।

भारत ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार छक्के के साथ मैच का अंत किया और तुरंत अपने साथी खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।

आमतौर पर क्रिकेट मैच के बाद विजेता और पराजित टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

भारतीय टीम के कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं आया और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े।

यहां तक कि टॉस के दौरान भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।

सूर्यकुमार यादव ने दिया स्पष्ट जवाब

मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के कारण के बारे में पूछा गया।

इस पर सूर्यकुमार ने साफ़ शब्दों में कहा, “एशिया कप के मामले में BCCI और भारत सरकार का रुख साफ है। इसी के तहत बतौर टीम मैनेजमेंट हमने फैसला लिया। हम सरकार और BCCI के साथ पूरी तरह से एकजुट थे। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और हमने सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं।”

सूर्यकुमार ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित करते हुए कहा,

“मैं थोड़ा समय लेना चाहता हूँ. हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे.”

पाकिस्तानी टीम में निराशा

वहीं, पाकिस्तानी टीम के हेड कोच माइक हेसन ने भारत के इस कदम पर गहरी निराशा जताई।

उन्होंने कहा, “हमारी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है। हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन हम इस बात से निराश जरूर हैं कि हमारे विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया।

हम वहां हाथ मिलाने गए थे और वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे। मैच का इस तरह खत्म होना निराशाजनक था। इसीलिए कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं गए।”

PCB ने दर्ज कराई शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले पर गंभीर आपत्ति जताई है।

PCB के एक बयान के अनुसार, उनके टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराया।

उनका कहना था कि मैच रेफरी ने कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था, जो उचित नहीं है। हालांकि, अभी तक मैच रेफरी की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

क्या हैं नियम?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के किसी भी नियम में यह अनिवार्य नहीं है कि मैच के बाद खिलाड़ियों को हाथ अवश्य मिलाना चाहिए।

हाथ मिलाना एक अच्छी परंपरा और खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, न कि कोई कड़ा नियम।

इसीलिए दुनिया भर में लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।

भारत में हो रहा था मैच का विरोध

इस मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ खेलने की काफी आलोचना हो रही थी।

कई लोगों ने मैच का बहिष्कार करने की अपील की थी।

पहलगाम हमले में मारे गए एक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा था, ‘पाकिस्तान के साथ खेलना गलत है। लगता है BCCI को उन 26 लोगों की कोई परवाह नहीं जिनकी मौत हुई।’

बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाने के लिए एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देने का फैसला किया।

उनकी यह कार्रवाई खेल से परे राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा बलों के प्रति समर्थन को दर्शाती है।

जबकि एक तरफ पाकिस्तानी टीम इसे खेल भावना के विरुद्ध मान रही है, वहीं भारतीय टीम और BCCI का मानना है कि कुछ मुद्दे खेल से कहीं ऊपर हैं।

BCCI, Salman Aga, presentation ceremony, Team India, PCB complaint, sportsmanship, Indian Army, Shameless, Sports news, Indian Cricket, IND vs PAK, Pahalgam, Armed Forces, Pakistani players, Handshake Controversy

- Advertisement -spot_img