India Vs Pakistan: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचकारी मैच के बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
इस कार्रवाई से नाराज होकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी शामिल नहीं हुए।
दूसरी तरफ, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और भारतीय सेना को समर्पित किया।
पहलगाम का दर्द नहीं भूले खिलाड़ी
माना जा रहा है कि भारतीय टीम का यह कदम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण था, जिसके लिए पाकिस्तान आतंकी जिम्मेदार थे।
इस हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
भारतीय टीम ने अपने एक्शन के जरिए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया कि भले ही वो मैच खेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान से हाथ मिलाना भी उन्हें गंवारा नहीं है।
India won it’s 2nd match in the Asia Cup by 7 wickets
Credits: Dm for credits#AsiaCup #AsiaCupT20 #INDvPAK pic.twitter.com/V4JdPWfUSH
— Crickex (@crickex_info) September 15, 2025
जीत के फौरन बाद ड्रेसिंग रूम में गए सूर्या
रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए।
भारत ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार छक्के के साथ मैच का अंत किया और तुरंत अपने साथी खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।
आमतौर पर क्रिकेट मैच के बाद विजेता और पराजित टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
भारतीय टीम के कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं आया और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े।
यहां तक कि टॉस के दौरान भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।
No handshake by Indian team.
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
सूर्यकुमार यादव ने दिया स्पष्ट जवाब
मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के कारण के बारे में पूछा गया।
इस पर सूर्यकुमार ने साफ़ शब्दों में कहा, “एशिया कप के मामले में BCCI और भारत सरकार का रुख साफ है। इसी के तहत बतौर टीम मैनेजमेंट हमने फैसला लिया। हम सरकार और BCCI के साथ पूरी तरह से एकजुट थे। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और हमने सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं।”
सूर्यकुमार ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित करते हुए कहा,
“मैं थोड़ा समय लेना चाहता हूँ. हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे.”
This victory is for you, India
Watch #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/KXXzoF9fIR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
पाकिस्तानी टीम में निराशा
वहीं, पाकिस्तानी टीम के हेड कोच माइक हेसन ने भारत के इस कदम पर गहरी निराशा जताई।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है। हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन हम इस बात से निराश जरूर हैं कि हमारे विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया।
हम वहां हाथ मिलाने गए थे और वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे। मैच का इस तरह खत्म होना निराशाजनक था। इसीलिए कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं गए।”
Our players didn’t shake hands with the enemies. Well done, Team India — but proudly saying, I’m not watching the match. Our anger is at the government, not our players. They’re not the enemy — they’re carrying the tricolor, not the politics.#AsiaCup2025 pic.twitter.com/mizoFh8x6c
— RohitianClub (@_SaNaTaNi_BaLak) September 15, 2025
PCB ने दर्ज कराई शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले पर गंभीर आपत्ति जताई है।
PCB के एक बयान के अनुसार, उनके टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराया।
उनका कहना था कि मैच रेफरी ने कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था, जो उचित नहीं है। हालांकि, अभी तक मैच रेफरी की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
Shoaib Akhtar is teaching grace to Team India. Seen everything in life now. Repeating again, India should have never played this match.pic.twitter.com/o7FuSBOi8c
— Shining Star (@ShineHamesha) September 15, 2025
क्या हैं नियम?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के किसी भी नियम में यह अनिवार्य नहीं है कि मैच के बाद खिलाड़ियों को हाथ अवश्य मिलाना चाहिए।
हाथ मिलाना एक अच्छी परंपरा और खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, न कि कोई कड़ा नियम।
इसीलिए दुनिया भर में लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।
Team India refused to shake hands with Pakistan after their Asia Cup win.
No excitement of match !! pic.twitter.com/Q90U9Nvhz7
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) September 14, 2025
भारत में हो रहा था मैच का विरोध
इस मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ खेलने की काफी आलोचना हो रही थी।
कई लोगों ने मैच का बहिष्कार करने की अपील की थी।
पहलगाम हमले में मारे गए एक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा था, ‘पाकिस्तान के साथ खेलना गलत है। लगता है BCCI को उन 26 लोगों की कोई परवाह नहीं जिनकी मौत हुई।’
A proud moment for every Indian! Congratulations to Team India on a remarkable victory against Pakistan. From power-packed performances to sheer teamwork, today’s match was all about passion, resilience, and glory! #INDvsPAK pic.twitter.com/ZLXJvl8Lbf
— Ishant Sharma (@ImIshant) September 14, 2025
बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाने के लिए एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देने का फैसला किया।
उनकी यह कार्रवाई खेल से परे राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा बलों के प्रति समर्थन को दर्शाती है।
जबकि एक तरफ पाकिस्तानी टीम इसे खेल भावना के विरुद्ध मान रही है, वहीं भारतीय टीम और BCCI का मानना है कि कुछ मुद्दे खेल से कहीं ऊपर हैं।
BCCI, Salman Aga, presentation ceremony, Team India, PCB complaint, sportsmanship, Indian Army, Shameless, Sports news, Indian Cricket, IND vs PAK, Pahalgam, Armed Forces, Pakistani players, Handshake Controversy