Homeन्यूजAsia Cup 2025: नहीं कैंसिल होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, सुप्रीम कोर्ट ने...

Asia Cup 2025: नहीं कैंसिल होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सबसे रोमांचक मुकाबले, भारत बनाम पाकिस्तान, पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था।

कुछ लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच के आयोजन को सही नहीं मान रहे हैं?

इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी जिसमें मैच को रोकने की मांग की गई थी।

अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट और अहम फैसला आ चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने मैच रद्द करने की मांग खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

यह फैसला न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने सुनाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक वकील ने इस मामले को तुरंत सुनवाई के लिए उठाया, तो न्यायाधीशों ने स्पष्ट रूप से कहा,

“मैच इस रविवार को है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? रहने दो। मैच चलना चाहिए।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में कोई Urgency नहीं है और यह सिर्फ एक मैच है।

इस फैसले का मतलब साफ है 14 सितंबर को दुबई में होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला ठीक उसी तरह से खेला जाएगा, जैसा पहले से तय था।

कोर्ट ने इस मैच को रोकने से साफ इनकार कर दिया।

याचिका में क्या आरोप लगाए गए थे? 

यह याचिका उर्वशी जैन नाम की एक वकील के नेतृत्व में चार लॉ के छात्रों ने दायर की थी।

याचिका में मुख्य रूप से दो बड़े बिंदु उठाए गए थे:

1. राष्ट्रीय गरिमा और आतंकवाद के खिलाफ संदेश:

याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए ताजा आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना एक “असंगत संदेश” देता है।

उनका कहना था कि जिस देश ने आतंकवादियों को पनाह दी है, उसके साथ मैत्री और सद्भाव दिखाने वाला क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है।

2. शहीदों के परिवारों की भावनाएं:

याचिका में यह भी दावा किया गया कि इस तरह का मैच उन परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है जिन्होंने पहलगाम हमले या पाकिस्तानी आतंकवाद के कारण हुए पिछले हमलों में अपने प्रियजनों को खोया है।

याचिका में कहा गया, “जहां हमारे सैनिक अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, वहीं हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मनाने जा रहे हैं। देश की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है।”

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर राजनीतिक और सामरिक तनाव का असर पड़ा है।

दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं।

  • 2008 का मुंबई आतंकी हमला: इस घटना को एक बड़ा मोड़ माना जाता है। 26/11 के हमले में 166 लोगों की मौत के बाद, भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय (बाइलैटरल) क्रिकेट संबंध तोड़ दिए। तब से, दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी (ICC) या एसीसी (ACC) जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने आती हैं।
  • 2019 का पुलवामा हमला: पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर फिर से रोक की मांग उठी थी। भारत ने जवाब में बालाकोट में हवाई हमला किया था।
  • सरकार की मंजूरी: हालांकि, भारत सरकार का स्टैंड स्पष्ट रहा है। 21 अगस्त को सरकार ने स्पष्ट किया था कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (मल्टीनेशनल इवेंट) में पाकिस्तान से खेलने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। इसी नियम के तहत एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच होने की अनुमति दी गई थी।

मैच का समय, स्थान और मुकाबले

अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है, क्रिकेट प्रेमी 14 सितंबर के मुकाबले का इंतजार कर सकते हैं।

  • तारीख और समय: मैच 14 सितंबर, रविवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
  • स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, संयुक्त अरब अमीरात (UAE)।
  • भविष्य के मुकाबले: एशिया कप के फॉर्मेट के कारण, दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में अधिकतम तीन मैच हो सकते हैं:
  1. लीग स्टेज: 14 सितंबर को पहला मुकाबला।
  2. सुपर-4 राउंड: अगर दोनों टीमें अगले राउंड में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को उनका दूसरा मुकाबला होगा।
  3. फाइनल: अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
Asia Cup 2025, India vs Pakistan, Supreme Court, IND vs PAK, Dubai, Cricket Match, Urvashi Jain, Pahalgam Attack, Operation Sindhu, BCCI, PCB, Asia Cup Matches, Dubai International Stadium, 14 September, Cricket News in Hindi, Supreme Court Decision
Asia Cup 2025 India vs Pakistan

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने खेल और राजनीति के बीच की सीमा रेखा को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है।

कोर्ट ने इसे एक खेल के आयोजन के तौर पर देखा और इसे रोकने से इनकार कर दिया।

यह फैसला उन लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है जो इस महायुद्ध का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

अब क्रिकेट फैंस का सारा फोकस 14 सितंबर की शाम दुबई के मैदान पर होगा, जहां गेंद और बल्ले की जंग छिड़ने वाली है।

- Advertisement -spot_img