Avinash Sable In Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन तक भारत की झोली में कुल तीन मेडल आए हैं जो निशानेबाजों ने दिलवाए हैं।
ओलंपिक स्पर्धा के 10वें दिन भारतीय एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा (Mens 3000 meter Steeplechase) में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे।
3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में पहुंचने वाले अविनाश साबले पहले भारतीय एथलीट (Indian Athlete) बने।
नेशनल रिकॉर्ड होल्डर (National Record Holder) अविनाश साबले ने दूसरी हीट में 8 मिनट 15.43 समय के साथ क्वालिफाई किया।
तीन हीट के पांच-पांच स्थान पर रहने वाले धावकों ने फाइनल में प्रवेश किया। अविनाश फाइनल मैच 8 अगस्त को खेलेंगे।
Avinash Sable In Paris Olympics: अविनाश साबले ने ऐसे रचा इतिहास –
भारतीय एथलीट अविनाश साबले की हीट को मोरक्कन एथलीट मोहम्मद टिंदौफ्ट ने अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 8:10.62 मिनट में जीत लिया।
भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने हीट की शुरुआत में एक लैप के लिए पहले स्थान पर रहते हुए दौड़ की शुरुआत की।
लेकिन, अंत तक केन्याई एथलीट अब्राहम किरीवोट ने उन्हें आसानी से पछाड़ दिया।
साबले धीरे-धीरे पांचवे स्थान पर आ गए, जो क्वालीफिकेशन के लिए अंतिम स्थान था।
पांचवे स्थान पर बरकरार रहते हुए भारतीय एथलीट ने आराम से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Avinash Sable In Paris Olympics: ओलंपिक में आने से पहले तोड़ा था राष्ट्रीय रिकॉर्ड –
पेरिस ओलंपिक में आने से पहले अविनाश साबले ने 10वीं बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Record) तोड़ा था।
पेरिस ओलंपिक से पहले साबले ने 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) में करियर की सबसे बेहतरीन टाइमिंग 8:09.91 के साथ छठा स्थान हासिल किया।
इस इवेंट में साबले की पहली बार 8:10 मिनट से कम की रनिंग थी, क्योंकि वह आने वाले प्रमुख इवेंट के लिए तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – Paris Olympics: कोरियाई कैंप से हुआ इशारा और टूट गई कलाई, क्या साजिश थी निशा दहिया की हार?