बेंगलुरु। IPL 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिस मुकाबले के बाद ही प्लेऑफ्स की चौथी टीम फाइनल हो पाएगी।
आप को बता दें कि इस समय अभी चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है। वहीं बैंगलोर छठे स्थान पर है इसीलिए ये मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बहुत जरूरी है।
RCB फैंस के लिए एक बेहद दुःख भरी खबर सामने आ रही है। सबसे पहले तो रॉयल्स को क्वालीफाई करने के लिए ये मैच जीतना तो है ही, लेकिन उसके साथ-साथ उनको नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा।
RCB Playoffs Scenario :
यदि RCB पहले बल्लेबाजी करती है और उसने चेन्नई को 200 रनों का लक्ष्य दिया तो बैंगलोर को ये मैच जीतने और रन रेट चेन्नई से अच्छा करने के लिए उन्हें 18 रनों से CSK को इस मैच में मात देनी होगी।
यदि RCB पहले गेंदबाजी करती है और चेन्नई ने बैंगलोर को 201 रनों का लक्ष्य दिया तो रॉयल्स को ये मैच 18 ओवर्स के पहले ये मैच खत्म करना पड़ेगा तभी वो प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे।
अब तक तीन टीमें अपना रास्ता साफ़ कर चुकी हैं। प्लेऑफ्स के लिए सबसे पहले कोलकाता, फिर राजस्थान और गुरुवार, 16 मई के मैच रद्द हो जाने के बाद हैदराबाद की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
टॉप 2 के लिए भी होगी फाइट :
कोलकाता नाइट राइडर्स तो अपना स्पॉट टॉप 2 में कन्फर्म कर चुकी है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की लगातार गिरती परफॉर्मेंस को देखकर यही लग रहा है कि अगर रॉयल्स अपना अगला मुकाबला भी हार जाते हैं तो उनका टॉप 2 का स्पॉट भी खतरे में आ जायेगा।
दूसरे स्पॉट के लिए हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान में टक्कर देखने को मिल सकती है। रॉयल्स के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि चिन्नास्वामी में 18 तारीख को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। यदि यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे।