Bangladesh Ban IPL Broadcast: बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
यह फैसला बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सोमवार 5 जनवरी को लिया गया।
इस विवाद की जड़ में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से बाहर कर दिया गया है।
#BREAKING: Yunus Interim Government of Bangladesh has issued notification banning all broadcasts and telecasts of the Indian Premier League (IPL) be in Bangladesh after KKR/IPL decision to drop Bangladeshi cricketer Mustafizur Rahman from the Kolkata Knight Riders squad. pic.twitter.com/3uTkhgy2dh
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 5, 2026
मुस्तफिजुर को बाहर करने पर भड़का बांग्लादेश?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने का आदेश दिया था।
बांग्लादेश सरकार का मानना है कि यह फैसला बिना किसी ठोस कारण के लिया गया है और यह बांग्लादेश की जनता का अपमान है।
हालांकि, भारतीय पक्ष की ओर से यह संकेत मिले थे कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में मुस्तफिजुर को हटाने की मांग उठ रही थी, जिसके दबाव में यह कदम उठाया गया।
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
T20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल
विवाद केवल IPL तक सीमित नहीं रहा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार को यह घोषणा कर सबको हैरान कर दिया कि उनकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी।
BCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए।
🚨 Big News from Bangladesh
IPL telecast banned.After Mustafizur Rahman was dropped from the IPL, Bangladesh took a strong step.
First, it refused to play the T20 WC in India, and now the Bangladesh government has imposed an indefinite ban on IPL telecast and promotion. pic.twitter.com/MrZegTpcdz— Niraj (@KumarNiraj__) January 5, 2026
पाकिस्तान के नक्शेकदम पर बांग्लादेश
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान पहले ही भारत में खेलने से मना कर चुका है और उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जा चुके हैं।
अब बांग्लादेश भी इसी राह पर चल पड़ा है।
अगर ICC बांग्लादेश की मांग मान लेता है, तो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में आयोजित करना होगा, जिससे टूर्नामेंट की चमक फीकी पड़ सकती है।

मुश्किल ग्रुप में है बांग्लादेश
खेल के नजरिए से देखें तो बांग्लादेश के लिए यह वर्ल्ड कप वैसे भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
उन्हें ग्रुप-सी में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं।
बिना भारत आए और बिना IPL के अभ्यास के, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए इन परिस्थितियों में प्रदर्शन करना काफी कठिन होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता यह तनाव न केवल खेल प्रेमियों के लिए निराशाजनक है, बल्कि यह भविष्य के द्विपक्षीय सीरीज पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है।
अब देखना यह होगा कि ICC इस मामले में क्या मध्यस्थता करता है।


