Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है।
बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है।
इस फैसले ने न केवल आईसीसी (ICC) को मुश्किल में डाल दिया है, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया है।
इस पूरे विवाद की जड़ें खेल से ज्यादा राजनीतिक लग रही हैं।
इस मामले में मुख्य रूप से दो बड़ी वजहें सामने आई हैं:
1. खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता:
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल का कहना है कि भारत में उनके खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।
नजरुल ने कहा कि हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है
उन्होंने आईसीसी से मांग की थी कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बजाय श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं।
हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।
VIDEO | Dhaka: Bangladesh decides to boycott ICC T20 World Cup 2026. Sports Adviser Asif Nazrul says, “We are always in touch with our players. We have our own cricket board and our own ministry. Let me clearly state that the decision not to play the World Cup in India,… pic.twitter.com/qEeV6HfoEb
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
वहीं, BCB के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि हम ICC से एक बार फिर बात करेंगे और कहेंगे कि वे हमारी चिंताओं पर ध्यान दें।
बांग्लादेश इस मसले पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा और ICC के साथ बातचीत बंद नहीं करेगा।
2. मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल विवाद:
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) से बाहर कर दिया था।
इसके जवाब में बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और अब वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया है।

ICC की बैठक और सख्त रुख
21 जनवरी को हुई आईसीसी की अहम बैठक में बांग्लादेश को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था।
बैठक में मौजूद 14 देशों ने बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया, जबकि केवल पाकिस्तान ने उनका साथ दिया।
आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।
22 जनवरी को बांग्लादेश ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वे भारत में नहीं खेलेंगे, भले ही उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़े।
BCB stand firm on their decision not to play in India at the T20 World Cup 2026. 🇧🇩❌🇮🇳#T20WorldCup #Bangladesh #Sportskeeda pic.twitter.com/x5aVHSSeFS
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 22, 2026
बांग्लादेश को होने वाले 5 बड़े नुकसान
अगर बांग्लादेश अपना फैसला नहीं बदलता है, तो उसे भविष्य में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है:
-
टूर्नामेंट से बाहर: बांग्लादेश वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो जाएगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है।
-
द्विपक्षीय सीरीज का संकट: बीसीसीआई भविष्य में बांग्लादेश के साथ किसी भी सीरीज से इनकार कर सकता है, जिससे बांग्लादेशी बोर्ड की कमाई का सबसे बड़ा जरिया खत्म हो जाएगा।
-
वैश्विक स्तर पर अलगाव: आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने पर बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग-थलग पड़ सकता है।
-
खिलाड़ियों का नुकसान: आईपीएल जैसी बड़ी लीग की फ्रेंचाइजी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अपनी अन्य विदेशी टीमों (MI, KKR आदि की ग्लोबल टीमें) से भी बाहर कर सकती हैं।
-
स्पॉन्सरशिप का अंत: भारतीय कंपनियां जो बांग्लादेशी क्रिकेटरों को प्रमोट करती हैं, वे अपने करार रद्द कर सकती हैं।
Bangladesh remain firm in their stance that they won’t play #T20WorldCup matches in India after the ICC denied the request to move their matches to Sri Lanka https://t.co/NvbAFW4t2v pic.twitter.com/bseYPTcq1h
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2026
बांग्लादेश विवाद- अब तक क्या-क्या हुआ
- 3 जनवरी – BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकालने का आदेश दिया
- 4 जनवरी- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से टी-20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से बदलने की अपील की
- 6 जनवरी- खबर आई कि ICC ने BCB की मैच वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी
- 7 जनवरी – BCB ने इसका खंडन किया और कहा कि ICC से बात जारी है।
- 8 जनवरी – BCB ने ICC को दोबारा पत्र लिखकर वेन्यू बदलने की मांग की
- 13 जनवरी- ICC ने BCB अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर कहा- भारत में कोई खतरा नहीं।
- 17 जनवरी- ICC के 2 अधिकारी पहुंचे। पहली बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने की मांग की।
- दूसरी बैठक में मांग खारिज, ICC ने 21 जनवरी तक खेलने या ने खेलने का फैसला लेने को कहा।

क्या होगा आगे?
फिलहाल बांग्लादेश ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और वे आईसीसी से बातचीत जारी रखने की बात कह रहे हैं।
लेकिन शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश के ग्रुप-सी के मैच कोलकाता और मुंबई में होने तय हैं।
अगर 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट तक मामला नहीं सुलझा, तो आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मुख्य ड्रॉ में शामिल कर लेगा।


