Homeस्पोर्ट्सCAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील,...

CAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील, डिटेल में समझें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

CAS Verdict On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए लिए Court of Arbitration for Sport (CAS) में अपील की थी, जो खारिज हो गई।

इस मामले में CAS ने सोमवार को अपना पूरा फैसला प्रकाशित किया। जिसमें विनेश की अपील खारिज किए जाने के कारण बताए गए।

अपनी मर्जी से 50किलो की कैटगरी में लड़ी थीं विनेश

खेल पंचाट (CAS) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ इस मामले की सुनवाई करने वाली एकल पीठ ने निष्कर्ष निकाला है कि आवेदक ने अपनी मर्जी से 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में प्रवेश किया था और वह अच्छी तरह से जानती थी कि प्रतियोगिता के लिए उसे 50 किलोग्राम से कम वजन बनाए रखना होगा।”

इसके मुताबिक, ‘‘नियमों के अनुच्छेद सात में यह स्पष्ट है कि प्रत्येक प्रतियोगी को अपनी स्वतंत्र इच्छा से भाग लेने वाला माना जाता है और वह स्वयं के लिए जिम्मेदार है। वह केवल एक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का हकदार है, जो कि उस समय के वजन के अनुरूप है।”

उन्होंने कहा, ‘‘आवेदक एक अनुभवी पहलवान है जिसने पहले नियमों के तहत प्रतिस्पर्धा की थी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह वजन संबंधी आवश्यकताओं को नहीं समझती थी. उन्होंने कहा, ‘‘उसने स्वेच्छा से 50 किलोग्राम वर्ग में प्रवेश किया और उस वजन सीमा को बनाये रखने का एक नियम है.”

Vinesh Phogat, pt usha
Vinesh Phogat, pt usha

वजन बनाए रखना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी

CAS के मुताबिक, ‘‘ खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं।

इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है, यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे।”

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था। उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिये क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है।”

लेकिन कोर्ट को ये स्वीकार नहीं। जिससे स्पष्ट है कि नियमों में कोई सहनशीलता का प्रावधान नहीं है।

Paris Olympics Vinesh Phogat
Paris Olympics Vinesh Phogat

क्या थी विनेश की अपील

विनेश की अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया। अपनी अपील में विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गयी थी।

बता दें कि विनेश पेरिस ओलंपिक में महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही थी। विनेश ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

Vinesh Phogat Disqualified In Olympics
सदमे में विनेश

लेकिन 8 अगस्त को फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन निर्धारित मानको से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य कर दिया गया।

इस फैसले से विनेश बुरी तरह टूट गई थीं और करोड़ों भारतीय फैंस भी निराश हो गए थे।

यह भी पढ़ें-

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट हुईं Paris Olympics से बाहर, PM मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

भारत लौटीं विनेश फोगाट: विजेताओं की तरह हुआ भव्य स्वागत तो फूट-फूटकर रोने लगीं

- Advertisement -spot_img