CSK Downfall Reasons: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जिस टीम ने IPL इतिहास में लगातार शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज किया, इस सीजन में पूरी तरह से बिखरी हुई नज़र आई।
टीम ना तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिखी और ना ही अपने अभेद्द्य किले चिन्नास्वामी को बचा पाई।
इसके साथ-साथ ही येलो आर्मी 11वीं बार 180+ के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल करने में नाकामयाब रही।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि ‘Yellow Army’ इस कदर लड़खड़ा गई? आइए जानते हैं CSK के पतन (CSK Downfall Reasons) के 5 सबसे बड़े कारण:
1- अनुभवी सितारों की फीकी चमक:
CSK की टीम हमेशा से सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा करती रही है।
लेकिन IPL 2025 में इन अनुभवी प्लेयर्स का फॉर्म पूरी तरह से जवाब दे गया।
बल्लेबाज़ हों या गेंदबाज़… ना तो रन बन पाए और ना ही विकेट झटके जा सके।
यही वजह रही कि टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर चली गई।
2- तेज़ गेंदबाजी में धार की कमी:
चेन्नई की सबसे बड़ी कमजोरी इस सीजन में उसकी तेज़ गेंदबाज़ी रही।
डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ बार-बार रन लुटाते रहे और विपक्षी टीमें आसानी से बड़े स्कोर खड़ा करती रहीं।
बॉलिंग अटैक का यह कमजोर प्रदर्शन टीम के लिए हार की सबसे बड़ी वजह बना।
खलील अहमद और नूर के अलावा कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
3- धोनी की फिटनेस:
MS Dhoni का नाम सुनते ही फैंस में जोश आ जाता है, लेकिन जब तक फिनिशर बल्लेबाजी करने आते हैं मैच पहले ही फिनिश हो चुका होता है।
इस IPL 2025 में धोनी ने क्या रोल निभाया कुछ समझ ही नहीं आ रहा है।
वे न तो खुद कप्तानी करते हैं न ही ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी करने देते हैं।
ऐसा लगता हैं गायकवाड़ कप्तान नहीं बल्कि धोनी कप्तान हों… हालांकि अब तो वे ही कप्तान हैं।
और जो एकलौता इंडियन बल्लेबाज जिसके कन्धों पर पूरी चेन्नई की बल्लेबाजी की कमान थी वो भी इस सीजन से बाहर हो गया।
4- युवाओं पर भरोसे की कमी:
चेन्नई ने इन्वेस्ट भी किया तो अधेड़ उम्र के बल्लेबाजों पर जिनका T20 के मायनों में न तो इंटेंट नजर आ रहा हैं न ही फॉर्म।
मानते हैं CSK हमेशा से ही एक्सपीरियंस पर इन्वेस्ट करती हैं लेकिन टी20 एक ऐसा फॉर्मेट हैं जिसमे इंटेंट और टेम्परामेंट बहुत मायने रखता है।
जहां बाकी टीमें नए और युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही थीं, वहीं CSK इस बार भी पुराने नामों पर टिकी रही।
नतीजतन टीम में न तो नई ऊर्जा आई और न ही मैच विनर नए चेहरे। युवाओं की कमी इस सीजन में चेन्नई को भारी पड़ गई।
5- घरेलू मैदान पर भी हार का सिलसिला:
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चेपक स्टेडियम हमेशा से जीत की गारंटी रहा है।
लेकिन IPL 2025 में टीम ने अपने घरेलू मैदान पर भी निराश किया। ये हार टीम का आत्मविश्वास तोड़ने में सबसे बड़ा कारण बनी।
IPL में कोई भी टीम लगातार टॉप पर नहीं रह सकती, लेकिन CSK जैसी दिग्गज टीम का इस तरह गिरना फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा।
Chennai Super Kings इस समय 6 मैचों में महज एक जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में नवें स्थान पर है
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में चेन्नई किस तरह से अपनी रणनीति में बदलाव कर वापसी करती है।