IPL Teams Brand Value: मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को माना जाता है।
2008 में शुरू हुई आईपीएल की साल दर साल ब्रांड वैल्यू भी बढ़ती जा रही है।
2024 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है।
आईपीएल में 2022 से 10 टीमें शामिल हो रही हैं और इनमें सबसे ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है।
2023 के मुकाबले 13 फीसदी का इजाफा –
ब्रांड फाइनेंस की आईपीएल रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल के टोटल ब्रांड वैल्यू में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है।
2023 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 90,679 करोड़ रुपये थी।
वहीं, 2024 में यह बढ़कर 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है।
बता दें कि 2009 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 16,943 करोड़ रुपये थी।
IPL Teams Brand Value: CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा –
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूद 10 टीमों में से टॉप 4 ब्रांड वैल्यू वाली टीमें क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हैं।
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू 122 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,033 करोड़ रुपये है।
दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 119 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,008 करोड़ रुपये है।
IPL Teams Brand Value: RCB और KKR की इतनी है वैल्यू –
फिर बारी आती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जो 117 मिलियन डॉलर यानी करीब 991 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे पॉजिशन पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे पायदान पर नौजूद है जिसकी ब्रांड वैल्यू करीब 923 करोड़ रुपये है।
इसके बाद सनाराइजर्स हैदराबाद की टीम 719 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें नंबर पर है।
IPL Teams Brand Value: जानिए 6 से लेकर 10वें नंबर वाली टीम के नाम –
राजस्थान रॉयल्स 686 करोड़ रुपये के साथ छठे औऱ दिल्ली कैपिटल्स 677 करोड़ रुपये के साथ सातवें नंबर पर है।
गुजरात टाइटंस 584 करोड़ रुपये के साथ आठवें, पंजाब किंग्स 576 करोड़ रुपये के साथ नौवें और लखनऊ सुपर जायंट्स 508 करोड़ रुपये के साथ 10वें पॉजिशन पर है।
यह भी पढ़ें – IPL 2008-2025: देखिए हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट