Homeस्पोर्ट्सDinesh Karthik ने IPL से लिया संन्यास! CSK के खिलाफ मैच के...

Dinesh Karthik ने IPL से लिया संन्यास! CSK के खिलाफ मैच के बाद साथी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद टीम का सफर यहीं पर खत्म हो चुका है।

इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास की तैयारी कर ली है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने इसकी लगभग पुष्टि कर दी।

मैच खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक को आरसीबी के साथी खिलाड़ियों ने मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ग्लॉब्स उतारकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर फाइनल क्वालिफायर मुकाबले में अपनी जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 172 रन बनाए थे जिसमें रजत पटीदार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में 11 रनों की पारी खेली।

यहां बताना लाजिमी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश कार्तिक ने कहा था कि
मैं सचमुच चाहता हूं कि ऐसा न हो क्योंकि प्लेऑफ में कुछ मैच चेपॉक में होने हैं। अगर मैं प्लेऑफ खेलने वापस आता हूं तो वह आखिरी हो सकता है। नहीं तो मुझे लगता है कि यही आखिरी हो सकता है।

हालांकि बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ यह मैच 27 रनों से जीत लिया था और कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रन की प्रभावी कैमियो पारी खेली थी।

https://twitter.com/i/status/1793353244707537263

आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल में आगाज किया था। 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ गुजारने के बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), 2014 में फिर से दिल्ली, 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2016-17 में गुजरात लायंस और 2018-21 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े। 2022 में वह एक बार फिर से वापस आरसीबी में शामिल हो गए।
दिनेश कार्तिक साल 2013 में मुंबई इंडियंस में रहे और इस दौरान टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था, जो उनका एकमात्र आईपीएल खिताब है।

https://twitter.com/JioCinema/status/1793350941535846420

कार्तिक ने 2018 में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। दिनेश कार्तिक ने कुल 257 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 97 रन (नॉट आउट) रहा है।

- Advertisement -spot_img