Chahal-Dhanashree Divorce: साल 2024 में क्रिक्टर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने फैंस का दिल तोड़ दिया था।
इनके तलाक के बाद ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच खटपट की खबरें आने लगी।
कहा तो ये भी जाना लगा कि दोनों तलाक ले रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस मामले को हाइप नहीं दिया।
हालांकि अब ये साफ को गया है कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है।
इसी बीच यह खबर आई है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है।
जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स धनश्री को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
फाइनल नहीं हुआ चहल-धनश्री का तलाक
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा होने जा रही हैं।
बीतें कुछ महीने से इस कपल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
गुरुवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दोनों का तलाक हो चुका है।
लेकिन, धनश्री की वकील बताया है कि अभी तक दोनों का तलाक फाइनल नहीं हुआ हैं।

अदिति मोहोनी ने कहा कि मुझे कार्यवाही पर कोई कॉमेंट नहीं करना है और मामला अभी भी विचाराधीन है।
मीडिया को रिपोर्टिंग करने से पहले फैक्ट चेक करना चाहिए।
दोनों को लेकर कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।
धनश्री ने एलिमनी के तौर पर मांगे 60 करोड़
तलाक की खबरों के बीच यह भी दावा किया जाने लगा कि धनश्री ने युजवेंद्र से एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपये की मांगी की है।
जिसके बाद नेटिजंस सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल करने लगे।
हालांकि, धनश्री के परिवार ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है।
धनश्री वर्मा के परिवार के एक सदस्य ने एक बयान जारी किया और गुजारा भत्ता की रिपोर्टों को ‘बेबुनियाद’ बताया।

धनश्री के परिवार के तरफ से कहा गया कि एलिमनी की गलत खबरों से हम दुखी हैं।
हमने चहल से किसी भी तरह की रकम नहीं मांगी और न ही उन्होंने सामने से कुछ ऑफर किया गया है।
60 करोड़ रुपए मांगने की बात गलत है। हम मीडिया से निवेदन कर रहे हैं कि इस तरह की खबरें न फैलाएं।
4 साल में टूटी शादी, ये है तलाक की वजह
चहल और धनश्री ने साल 2020 में दिसंबर में लव मैरिज थी।
फिर शादी के चार साल के अंदर ऐसा क्या हो गया कि तलाक लेने की नौबत आ गई।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल से अलग-अलग रह रहे थे।

मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने दोनों के साथ काउंसलिंग सेशन किया।
जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से तलाक ले रहे हैं।
तलाक की वजह पूछने पर बताया गया कि दोनों के बीच आपसी मतभेद हैं।
कपल ने स्वीकार किया कि कम्पेटिबिलिटी इश्यूज की वजह से वो साथ नहीं रह पा रहे हैं।
चहल-धनश्री सोशल मीडिया पर पोस्ट
इन सब के बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयाम करते हुए क्रिप्टिक पोस्ट में चहल ने लिखा कि मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है।
इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है।
भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।

वहीं धनश्री ने लिखा, स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं?
अगर आप आज किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास च्वॉइस है।
आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।
लॉकडाउन वाली लव स्टोरी, फिर अचानक की शादी
धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा के सीजन 11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था।
उन्होंने बताया कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था।
इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
डांस ट्रेनिंग के दौरान चहल ने धनश्री को प्रपोज किया था।

अगस्त 2020 में सगाई और दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली।
साल 2022 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से चहल का सरनेम हटा दिया था।
इसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल
युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
लेकिन, वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
युजवेंद्र चहल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
इसी टूर्नामेंट के बाद से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था।
इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा है।