HomeTrending Newsदिव्या देशमुख ने कोनेरू हम्पी को हराकर जीता FIDE महिला वर्ल्ड कप,...

दिव्या देशमुख ने कोनेरू हम्पी को हराकर जीता FIDE महिला वर्ल्ड कप, विनर बनते ही दिए ऐसे रिएक्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Divya Deshmukh Grandmaster: महाराष्ट्र की 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने शतरंज की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करते हुए FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में उन्होंने भारत की ही अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) को रैपिड टाईब्रेकर में हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

इस जीत के साथ ही दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।

टाईब्रेकर में रोमांचक मुकाबला

फाइनल के दोनों क्लासिकल गेम ड्रॉ रहने के बाद मैच का फैसला रैपिड टाईब्रेकर से हुआ।

इस फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों को 10 मिनट + 10 सेकंड प्रति चाल का समय दिया गया।

जब पहले दो गेम बराबर रहे, तो 5 मिनट + 3 सेकंड प्रति चाल के गेम खेले गए।

आखिर में, दिव्या ने बेहतर रणनीति और धैर्य का परिचय देते हुए हम्पी को हराकर खिताब जीत लिया।

जीत के बाद मजेदार रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रेंड

इस शानदार जीत की वजह से दिव्या सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही हैं।

जीत के बाद दिव्या को अपनी सक्सेस पर यकीन ही नहीं हो रहा था तभी तो उनके कुछ मजेदार रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए जो अब तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।

Who is Divya Deshmukh, Divya Deshmukh Grandmaster, Divya Deshmukh, FIDE Women's World Cup 2025, Koneru Humpy, Indian Chess, Grandmaster, Chess Champion, Sports News, Trending News, Chess, Gukesh
Divya Deshmukh Grandmaster

सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन को हराया

दिव्या ने सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन तान झोंग्यी (चीन) को 1.5-0.5 से हराया।

पहले गेम में उन्होंने सफेद मोहरों से खेलते हुए 101 चालों में शानदार जीत दर्ज की।

दूसरे गेम में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने संतुलित रणनीति अपनाकर मैच ड्रॉ करवाया।

हम्पी का शानदार प्रदर्शन

कोनेरू हम्पी ने सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को टाईब्रेकर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

हम्पी ने कड़े संघर्ष के बाद लेई को हराया और भारत के लिए एक और फाइनल सुनिश्चित किया।

भारतीय शतरंज का स्वर्णिम दौर

इस टूर्नामेंट में भारत की चार महिला खिलाड़ियोंकोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख—ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा।

यह भारतीय शतरंज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

दिव्या देशमुख के अचीवमेंट्स…

  • विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनी। सेमीफाइनल में चीन की पूर्व विश्व चैंपियन तन झोंगयी को हराया।
  • जून 2024 में दिव्या ने विश्व U-20 जूनियर गर्ल्स चैंपियनशिप जीती, जिससे वे कोनेरू हम्पी (2001), हरिका द्रोनावली (2008), और सौम्या स्वामीनाथन (2009) के बाद चौथी भारतीय महिला रहीं।
  • 45वे चेस ओलंपियाड ओलिंपियाड 2024 में भारत की महिला टीम के साथ दिव्या ने इंडिविजुअल गोल्ड भी जीता।
  • दिव्या ने 2022 महिला भारतीय चैस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
  • लंदन में आयोजित ब्लिट्ज और रैपिड टीम चैंपियनशिप में दिव्या ने विश्व नंबर 1 होउ को पराजित किया और 3 मेडल अपने नाम किए।
Who is Divya Deshmukh, Divya Deshmukh Grandmaster, Divya Deshmukh, FIDE Women's World Cup 2025, Koneru Humpy, Indian Chess, Grandmaster, Chess Champion, Sports News, Trending News, Chess, Gukesh
Divya Deshmukh Grandmaster

दिव्या का सफर और भविष्य

दिव्या देशमुख ने कम उम्र में ही शतरंज की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

उनकी यह जीत न केवल उनके करियर, बल्कि भारतीय शतरंज के लिए भी एक मील का पत्थर है।

अब उनकी नजर विश्व चैंपियनशिप पर होगी, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

Who is Divya Deshmukh, Divya Deshmukh Grandmaster, Divya Deshmukh, FIDE Women's World Cup 2025, Koneru Humpy, Indian Chess, Grandmaster, Chess Champion, Sports News, Trending News, Chess, Gukesh
Divya Deshmukh Grandmaster

दिव्या देशमुख की यह जीत भारतीय शतरंज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देती है।

उनके संघर्ष और मेहनत ने साबित किया कि युवा प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करने में सक्षम हैं।

आने वाले समय में उनसे और बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा सकती है

#FIDEWomensWorld Cup #KoneruHumpy #IndianChess
#Grandmaster #DivyaDeshmukh #Chess

- Advertisement -spot_img