Homeस्पोर्ट्सParis Olympics: भारत को आज विनेश-चानू-अविनाश से Gold की उम्मीद, ये है...

Paris Olympics: भारत को आज विनेश-चानू-अविनाश से Gold की उम्मीद, ये है इवेंट लिस्ट पूरी Details

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Gold in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त, बुधवार को भारत कई महत्‍वूपर्ण मुकाबले खेलेगा।

कुश्ती, भारोत्तोलन, रिले दौड़ और स्टीपलचेज मुकाबले में भारत की नजर गोल्‍ड मेडल पर होगी।

करोड़ों भारतीय फैंस के लिए 7 अगस्त की सुबह एक बुरी खबर आई जब पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलने से पहले Paris Olympics से Disqualified हो गईं।

इस वजह से बाहर हुईं विनेश फोगाट – 

बुधवार 7 अगस्त की सुबह गोल्‍ड मेडल के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन चेक किया गया, जिसमें उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई।

पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए मैट पर उतरने वाली थीं।

विनेश फोगाट सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सिल्‍वर मेडल पक्का कर चुकी थीं, लेकिन अब वे किसी मेडल की दावेदार नहीं रह गईं।

Paris Olympics 2024: Vinesh beats the legendary Susaki

भारतीय समयानुसार विनेश फोगाट का मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से खेला जाना था।

इससे पहले, विनेश फोगाट ने पहले राउंड में जापान की यूई सुसाकी को हराया था।

इसके बाद उन्‍होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराया।

Gold in Paris Olympics: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू का भी मुकाबला – 

Paris Olympics 2024: Weightlifter Mirabai Chanu

भारतीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Miranai Chanu) भी बुधवार को मुकाबले में उतरेंगी।

चानू महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेंगी। यह मुकाबला रात 11 बजे खेला जाएगा।

Gold in Paris Olympics: स्टीपलचेज का फाइनल खेलेंगे अविनाश साबले – 

Avinash Sable

कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्‍वर मेडल जीतने वाले अविनाश साबले (Avinash Sable) पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के फाइनल में रात 1:13 बजे उतरेंगी।

उन्‍होंने हीट में 8:15.43 सेकंड का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल किया था।

Gold in Paris Olympics: रिले में गोल्‍ड पर नजर – 

इसके साथ ही सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी (Suraj Pawar and Priyanka Goswami) मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक रिले में भाग लेंगे।

यह मुकाबला सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा।

ऊंची कूद –

ऊंची कूद प्रतियोगिता में भारत के सर्वेश कुशारे दम दिखाएंगे। वे दोपहर 1:35 बजे इस मुकाबले में क्‍वालिफिकेशन राउंड खेलेंगे।

टेबल टेनिस –

टेबल टेनिस मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ वाली उतरेंगी।

Paris Olympics 2024: Table Tennis

वे जर्मनी के खिलाफ दोपहर 1:30 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। भारतीय टीम ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया को 3-2 से हराया था।

अन्‍य मुकाबले –

प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबूबकर पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन राउंड प्रतियोगिता (रात 10:45 बजे) में उतरेंगे।

ज्योति याराजी और अन्नू रानी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (दोपहर 1:45 बजे) और भाला फेंक क्वालीफिकेशन (रात 1:55 बजे) खेलेंगी।

यह भी पढ़ें – Paris Olympics: Neeraj Chopra ने जीता Gold तो लाखों को होगा ये बड़ा फायदा, क्या फिर से रचेंगे इतिहास

- Advertisement -spot_img