Gold in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त, बुधवार को भारत कई महत्वूपर्ण मुकाबले खेलेगा।
कुश्ती, भारोत्तोलन, रिले दौड़ और स्टीपलचेज मुकाबले में भारत की नजर गोल्ड मेडल पर होगी।
करोड़ों भारतीय फैंस के लिए 7 अगस्त की सुबह एक बुरी खबर आई जब पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलने से पहले Paris Olympics से Disqualified हो गईं।
इस वजह से बाहर हुईं विनेश फोगाट –
Indian Wrestler Vinesh Phogat disqualified from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight.
It is with regret that the Indian contingent shares news of the disqualification of Vinesh Phogat from the Women’s Wrestling 50kg class. Despite the best efforts by the team through… pic.twitter.com/xYrhzA1A2U
— ANI (@ANI) August 7, 2024
बुधवार 7 अगस्त की सुबह गोल्ड मेडल के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन चेक किया गया, जिसमें उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई।
पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए मैट पर उतरने वाली थीं।
विनेश फोगाट सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी थीं, लेकिन अब वे किसी मेडल की दावेदार नहीं रह गईं।
भारतीय समयानुसार विनेश फोगाट का मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से खेला जाना था।
इससे पहले, विनेश फोगाट ने पहले राउंड में जापान की यूई सुसाकी को हराया था।
इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराया।
Gold in Paris Olympics: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू का भी मुकाबला –
भारतीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Miranai Chanu) भी बुधवार को मुकाबले में उतरेंगी।
चानू महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेंगी। यह मुकाबला रात 11 बजे खेला जाएगा।
Gold in Paris Olympics: स्टीपलचेज का फाइनल खेलेंगे अविनाश साबले –
कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल जीतने वाले अविनाश साबले (Avinash Sable) पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के फाइनल में रात 1:13 बजे उतरेंगी।
उन्होंने हीट में 8:15.43 सेकंड का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल किया था।
Gold in Paris Olympics: रिले में गोल्ड पर नजर –
इसके साथ ही सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी (Suraj Pawar and Priyanka Goswami) मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक रिले में भाग लेंगे।
यह मुकाबला सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा।
ऊंची कूद –
ऊंची कूद प्रतियोगिता में भारत के सर्वेश कुशारे दम दिखाएंगे। वे दोपहर 1:35 बजे इस मुकाबले में क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगे।
टेबल टेनिस –
टेबल टेनिस मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ वाली उतरेंगी।
वे जर्मनी के खिलाफ दोपहर 1:30 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। भारतीय टीम ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया को 3-2 से हराया था।
अन्य मुकाबले –
प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबूबकर पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन राउंड प्रतियोगिता (रात 10:45 बजे) में उतरेंगे।
ज्योति याराजी और अन्नू रानी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (दोपहर 1:45 बजे) और भाला फेंक क्वालीफिकेशन (रात 1:55 बजे) खेलेंगी।
यह भी पढ़ें – Paris Olympics: Neeraj Chopra ने जीता Gold तो लाखों को होगा ये बड़ा फायदा, क्या फिर से रचेंगे इतिहास