22 C
New York

ICC Men’s T20 World Cup 2024: इन प्लेयर्स को मिली टीम इंडिया में जगह, राहुल-ईशान की छुट्टी

Published:

नई दिल्ली। ICC Men’s T20 World Cup 2024 अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी BCCI चीफ जय शाह और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा कर दिया गया है, जिसका भारतीय क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

आइये देखते हैं कौन से वे प्लेयर्स हैं जिन्हें इस T20 World Cup में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

Batter (4): कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का टिकट लगभग पक्का ही था और इनको बतौर बल्लेबाज वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

शुभमन गिल और रिंकू सिंह की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लेकिन उन्हें बतौर स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में रखा गया है और वे भी USA के लिए टीम के साथ रवाना होंगे।

Wicket-keeper (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत चोट से वापसी के बाद जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे जिनका खेलना लगभग तय था और हुआ भी वही। उनके साथ संजू सैमसन को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है।

All-rounder (4): जब-जब ऑलराउंडर्स की बात आती है तो हार्दिक पांड्या सबकी फर्स्ट चॉइस होते हैं। हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Fast Bowlers (3): तेज गेंदबाजी यूनिट को जसप्रीत बुमराह लीड करते नजर आएंगे और उनका साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

इनके अलावा खलील अहमद और आवेश खान भी टीम के साथ USA के लिए जायेंगे। उन्हें बतौर स्टैंड बाय प्लेयर रखा गया है। अगर स्क्वॉड का कोई प्लेयर बीच में चोटिल होता है या किसी कारण से उसे भारत वापस आना पड़ता है तो इन प्लेयर्स को खेलने का मौका मिल सकता है।

Spinners (2): बतौर स्पिनर शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव कमान संभालते नजर आएंगे, उनके साथ युजवेंद्र चहल को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। कई दफा हो सकता है कुलचा साथ में खेलते नजर आएं।

इंडियन स्क्वॉड:

  • रोहित शर्मा (कप्तान),
  • यशस्वी जायसवाल,
  • विराट कोहली,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
  • संजू सैमसन(विकेटकीपर),
  • शिवम दुबे,
  • हार्दिक पांड्या,
  • रवींद्र जडेजा,
  • अक्षर पटेल,
  • कुलदीप यादव,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • अर्शदीप सिंह,
  • युजवेंद्र चहल,
  • मोहम्मद सिराज

स्टैंड बाय:

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान

चौथा खम्भा Playing XI:

  • रोहित शर्मा,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • विराट कोहली,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • शिवम दुबे,
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
  • हार्दिक पांड्या,
  • रवींद्र जडेजा,
  • कुलदीप यादव,
  • अर्शदीप सिंह,
  • जसप्रीत बुमराह

Related articles

Recent articles

spot_img