ICC ODI Ranking: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टॉप 2 पर कब्जा कर लिया है।
आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी साप्ताहिक रैंकिंग में रोहित शर्मा लगातार नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान चढ़कर सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
दोनों महान बल्लेबाजों के बीच मात्र 8 रेटिंग पॉइंट का अंतर है।
Quality performances across formats have translated into fresh gains in the latest ICC Men’s Player Rankings
Read more https://t.co/NePL14NTcD
— ICC (@ICC) December 10, 2025
शानदार प्रदर्शन का कोहली को मिला इनाम
विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने रांची और रायपुर टी20 में लगातार शतक जड़े और विशाखापट्टनम में भी तेज गेंदबाजी के बीच 49 गेंदों में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली।
तीन पारियों में कुल 302 रन बनाने वाले कोहली को सीरीज का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया।
इस शानदार फॉर्म का सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। कोहली के पास अब 773 रेटिंग पॉइंट हैं।
Just two “-” players ruling the ICC ODI rankings!
RO-KO reunion at the top — the nostalgia we all needed! #RohitSharma #ViratKohli #ODIs #SKC #Sportskeeda pic.twitter.com/M44yrF6bTk
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 10, 2025
रोहित शर्मा की बादशाहत कायम, लेकिन कोहली करीब
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उसी सीरीज में दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपना फॉर्म बरकरार रखा।
इसका नतीजा यह हुआ कि वह 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 की स्थिति पर कायम रहे।
हालांकि, कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी यह बादशाहत खतरे में दिख रही है।
दोनों के बीच का अंतर महज 8 पॉइंट्स का रह गया है।
अगली वनडे सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से) में इन दोनों के प्रदर्शन पर नंबर-1 की जंग नजर रहेगी।
Your new No.1 & 2 in ICC ODI anings pic.twitter.com/kvGscohs7e
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 10, 2025
राहुल और कुलदीप को भी मिली बढ़त
इस रैंकिंग अपडेट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी बढ़त हासिल की है।
केएल राहुल ने दो पायदान की छलांग लगाकर 12वां स्थान हासिल किया है।
वहीं, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (13वें), ऐडन मार्करम (25वें) और टेम्बा बावुमा (37वें) ने भी अपने स्थानों में सुधार किया है।
Ro-Ko at top 2 of ICC ODI rankings.
The non-committal guys according to Chief selector Ajit Agarkar are ruling ODI rankings
At the age of 38 and 37#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/5QI2MuNC2r— Chillbros (@chill_broos) December 10, 2025
वर्तमान आईसीसी वनडे रैंकिंग भारतीय बल्लेबाजी की ताकत को दर्शाती है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक बार फिर से शीर्ष पर होना भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है।
आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों के बीच नंबर-1 स्थान के लिए रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।


