HomeTrending NewsICC ODI Ranking: रोहित की बादशाहत बरकरार, कोहली ने लगाई लंबी छलांग

ICC ODI Ranking: रोहित की बादशाहत बरकरार, कोहली ने लगाई लंबी छलांग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ICC ODI Ranking: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टॉप 2 पर कब्जा कर लिया है।

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी साप्ताहिक रैंकिंग में रोहित शर्मा लगातार नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान चढ़कर सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

दोनों महान बल्लेबाजों के बीच मात्र 8 रेटिंग पॉइंट का अंतर है।

शानदार प्रदर्शन का कोहली को मिला इनाम

विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने रांची और रायपुर टी20 में लगातार शतक जड़े और विशाखापट्टनम में भी तेज गेंदबाजी के बीच 49 गेंदों में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली।

तीन पारियों में कुल 302 रन बनाने वाले कोहली को सीरीज का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया।

इस शानदार फॉर्म का सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है।

उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। कोहली के पास अब 773 रेटिंग पॉइंट हैं।

रोहित शर्मा की बादशाहत कायम, लेकिन कोहली करीब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उसी सीरीज में दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपना फॉर्म बरकरार रखा।

इसका नतीजा यह हुआ कि वह 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 की स्थिति पर कायम रहे।

हालांकि, कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी यह बादशाहत खतरे में दिख रही है।

दोनों के बीच का अंतर महज 8 पॉइंट्स का रह गया है।

अगली वनडे सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से) में इन दोनों के प्रदर्शन पर नंबर-1 की जंग नजर रहेगी।

राहुल और कुलदीप को भी मिली बढ़त

इस रैंकिंग अपडेट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी बढ़त हासिल की है।

केएल राहुल ने दो पायदान की छलांग लगाकर 12वां स्थान हासिल किया है।

वहीं, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (13वें), ऐडन मार्करम (25वें) और टेम्बा बावुमा (37वें) ने भी अपने स्थानों में सुधार किया है।

वर्तमान आईसीसी वनडे रैंकिंग भारतीय बल्लेबाजी की ताकत को दर्शाती है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक बार फिर से शीर्ष पर होना भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है।

आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों के बीच नंबर-1 स्थान के लिए रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

- Advertisement -spot_img