Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS Test: 184 रन से हारी टीम इंडिया, ये रहे...

IND vs AUS Test: 184 रन से हारी टीम इंडिया, ये रहे 4 बड़े कारण

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

IND VS AUS Test Defeat Reason: मेलबर्न टेस्ट में 185 रनों की बड़ी हार के साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ गई है।

सोमवार को मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाते हुए टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था।

इसके जवाब में खेलने के लिए उतरी भारतीय टीम केवल 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुकाबला हार गई।

अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

इस हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है।

वैसे मेलबर्न टेस्ट थर्ड अंपायर के दिए गए विवादित फैसले के लिए भी चर्चा में है।

दरअसल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए, लेकिन वे थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले का शिकार हो गए।

यशस्वी जायसवाल का आउट होना ही इस टेस्ट मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी।

ऐसा इसलिए क्योंकि जब जायसवाल को आउट दिया गया था, तब मैच ड्रॉ वाली स्थिति में था।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल के साथ आकाशदीप अच्छा साथ दे रहे थे और टीम के लिए धीरे-धीरे रन जुटा रहे थे।

IND VS AUS Test Defeat Reason

आइए जानते हैं आखिर वे 4 बड़े कारण क्या थे जिनकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न टेस्ट मैच गंवा दिया…

IND VS AUS Test Defeat Reason: पहला कारण – फ्लॉप टॉप ऑर्डर

मेलबर्न टेस्ट में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से असफल साबित हुआ।

पहली पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच केवल 8 रन की साझेदारी हो पाई।

इसमें भी रोहित केवल 3 रन बनाकर आउट होकर पैवेलियन लौट गए थे।

वहीं, विराट कोहली 36 रन और केएल राहुल 24 रन ही बना पाए और टीम को बीच मझदार में छोड़ गए।

दूसरी पारी में तो यशस्वी जायसवाल के अलावा टॉप ऑर्डर के अन्य तीनों बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

रोहित शर्मा ने 9, विराट कोहली ने 5 और केएल राहुल 0 रन बनाकर आउट हो गए।

IND VS AUS Test Defeat Reason

IND VS AUS Test Defeat Reason: दूसरा कारण – यशस्वी का 3 कैच ड्रॉप करना

दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाव ने 3-3 कैच टपका दिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के चौथे ओवर में यशस्वी ने उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ दिया।

यशस्वी ने गेंदबाज आकाशदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर गली में ख्वाजा का कैच ड्रॉप कर दिया।

इसके बाद 40वें ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को जीवनदान दे दिया।

एक बार फिर से गेंदबाज आकाशदीप की गेंद पर ही यशस्वी से गली में उनका भी कैच ड्रॉप हुआ।

इसी पारी के 49वें ओवर में यशस्वी से तीसरा कैच ड्रॉप हुआ जो पैट कमिंस का कैच था।

फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा की गेंद सिली मिड-ऑफ पर खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गई, लेकिन वे यह लो-कैच नहीं पकड़ सके।

IND VS AUS Test Defeat Reason

IND VS AUS Test Defeat Reason: तीसरा कारण – पंत का गैरजिम्मेदाराना शॉट लगाना

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते नजर आए।

उनके गैरजिम्मेदाराना शॉट की वजह से वे अपना विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परोसते लगे।

ऋषभ पंत के इस तरह के शॉट खेलने पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी सलाह दी।

पहली पारी में पंत स्कॉट बोलैंड की गेंद पर नाथन लायन के हाथों कैच आउट हुए।

बोलैंड की गेंद पर पंत स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डीप-थर्ड पर खड़े नाथन लायन के पास चली गई, जिसे पकड़ने में लायन ने कोई गलती नहीं की।

IND VS AUS Test Defeat Reason

IND VS AUS Test Defeat Reason: चौथा कारण – थर्ड अंपायर का जायसवाल को आउट देना

भारत की हार का एक और बड़ा कारण थर्ड अंपायर का यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने वाला विवादित फैसला रहा।

84 रन बनाकर खेल रहे यशस्वी जायसवाल को फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था।

लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा रिव्यू लिए जाने पर स्निको मीटर में सीधी लाइन दिखने के बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

IND VS AUS Test Defeat Reason

जब जायसवाल आउट हुए तब भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 21.1 ओवर खेलने थे और उसके 3 विकेट बाकी थे।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारत यहां से मैच ड्रॉ करा सकता था।

लेकिन, यशस्वी के आउट होने के बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

आकाशदीप ने 7 रन बनाए तो वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ें – अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद किया बड़ा ऐलान

- Advertisement -spot_img