IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने मिल सकता है। यह मैच कल बारबाडोस में खेला जायेगा।
आइये जानते हैं बारबाडोस में किसका पलड़ा भारी है, वहां की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और दोनों टीमों की इस विश्व कप की जर्नी के बारे में…
हेड टू हेड इन T20 वर्ल्ड कप:
भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक कुल 6 बार T20 वर्ल्ड कप में आमने सामने भिड़ चुकीं हैं जिसमे से 4 बार जीत भारत ने दर्ज की है वहीं अफ्रीकी टीम महज़ 2 मुकाबलों में लक्ष्य पाने में सफल हुई है।
हेड टू हेड इन फाइनल:
T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी। हालांकि भारत का यह तीसरा फाइनल होगा जबकि अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल खेलेगी।
हेड टू हेड इन T20s:
टी20 इतिहास में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 26 मैच खेले है जिसमे इंडिया का पलड़ा 14 मैचों में जीत से साथ भारी नजर आ रहा है। वहीं अफ्रीकी टीम ने कुल 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
साउथ अफ्रीका इन बारबाडोस:
अफ्रीकी टीम अब तक बारबाडोस में कुल 3 मुकाबले खेले हैं जो की 2010 के विश्व कप के दौरान आये थे उसमे से अफ्रीका ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी वही एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इस वर्ल्ड कप में अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने एक भी मुकाबला यहां नहीं खेला जिस वजह से इस पिच को समझने में उन्हें थोड़ा वक़्त लग सकता है और भारत के लिए यह प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।
इंडिया इन बारबाडोस:
भारतीय टीम ने भी बारबाडोस में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमे से उनके दो मैच 2010 के विश्व कप के दौरान आये थे जिसमे भारत को एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी।
लेकिन आखिरी मुकाबला भारत ने यहां कुछ ही दिन पहले खेला था जिसमे उन्होंने ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की थी। जिससे उनका मनोबल चौथे आसमान पर होगा और मैदान पर उनका कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर दिखेगा।
सुपर 8 का यह मुकाबला भारत के लिए एक एडवांटेज भी साबित हो सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 14 सालों से इस पिच में कोई मैच नहीं खेला है।
बारिश का क्या है इरादा:
बारबाडोस में बारिश के पूर्वानुमान की बात की जाये तो यहां दिन के समय में एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 29 जून को (IND vs SA Final) बारिश की संभावना लगभग 78 प्रतिशत तक है। साथ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बादल घिरे रहने की उम्मीद है।
यहां देखें मौसम का लाइव अपडेट:
वहीं रात में बारिश की संभावना लगभग 87% है और अगर यह मैच 29 को पूरा नहीं हो पता तो यह मैच रिजर्व डे पर खेला जायेगा। 30 जून को रिज़र्व डे के रूप में रखा गया है और मैच वहीं से शुरू होगा जहां 29 को ख़त्म हुआ होगा।
रिज़र्व डे पर भी हुई बारिश तो…
अगर रिज़र्व डे पर भी बारिश होती है और मैच बेनतीजा रहता है तो फिर ICC के नियमानुसार दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
कैसी है बारबाडोस की पिच:
केंसिंग्टन ओवल की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
खासकर सुबह के समय नमी के कारण गेंदबाजों को स्विंग मिलने की संभावना रहती है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हो जाती है और रन बनाना आसान हो जाता है।
स्पिन गेंदबाजों के लिए भी यहां मदद होती है, खासकर दूसरी पारी में जब पिच धीमी हो जाती है। जिस वजह से मैच में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।
टीमें आमतौर पर यहां पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेती हैं, ताकि सुबह के समय गेंदबाजों को स्विंग और उछाल का फायदा मिल सके और बाद में बल्लेबाज आराम से रन बना सकें।
बारबाडोस में टोटल T20 मैच:
बारबाडोस में अब तक कुल 50 T20 मैच खेले गए है जिसमे सर्वाधिक स्कोर 224 रनों का है जो की वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था।
बारबाडोस में पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 138 रन है और यहां पर सर्वाधिक स्कोर जो सफलतापूर्वक चेस किया गया है वह 172 रनों का है। ऐसे में दोनों ही टीमें एक बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगी।
भारतीय टीम को फाइनल में जीत का प्रवाल दावेदार भी इसीलिए माना जा रहा है क्योंकि इस पिच का उन्हें भरपूर अनुभव है और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन भी किया है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड