Homeस्पोर्ट्सIND vs SL, 1st ODI Analysis: मैच से पहले जानिए Pitch Report,...

IND vs SL, 1st ODI Analysis: मैच से पहले जानिए Pitch Report, Stats और Playing XI

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज भारत ने 3-0 से जीत लिया है। अब 2 अगस्त यानि आज से 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

पल्लेकेले में क्लीन स्वीप के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा जिसमे दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

ऐसे में आइये जानते है प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो की पिच रिपोर्ट और स्टैट्स के बारे में और क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर।

एक नए दौर के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

Pitch Report:

पल्लेकेले की तरह ही कोलंबो की पिच भी स्लो होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो की स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। अगर कोई बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिका रहता है तो वह अच्छे शॉट्स खेल सकता है।

प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो के मैदान में हल्के-हल्के क्रैक्स नजर आते है जिससे शुरुआत में पेस बॉलर्स को अनइवेन बाउंस के चलते काफी मदद मिलेगी।

Stats:

कोलंबो के इस मैदान पर ODIs में पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है, सबसे उच्च स्कोर 375 रन है, जो की भारत ने ही 2017 में बनाया था।

इस मैदान पर श्रीलंका ने कुल 127 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 78 मैचों में उसे जीत मिली है वहीं 41 मुकाबलों में उन्हें शिकस्त मिली है।

IND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप 

भारत ने इस मैदान पर 2021 से अब तक कुल 7 ODIs मैच खेले है और उसमें से 5 में जीत दर्ज की है वहीं 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

हेड टू हेड की बात की जाय तो ODIs में इंडिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ कुल 99 जीत के साथ भारी रहा है वहीं श्रीलंका ने भी 57 मैचों में जीत दर्ज कर भारत को कड़ी टक्कर दी है।

Weather Report:

आज कोलंबो में बादल छाये रहने की संभावना है। हल्की बूँदाबाँदी के चलते इस मैच पर भी असर पड़ सकता हैं। बारिश की सम्भावना 78% है वही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Weather Report LIVE

Probable Playing XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।

- Advertisement -spot_img