IND vs SL, 1st T20: 3 मैचों की T20 सीरीज के रोमांचक आगाज के लिए भारत और श्रीलंका दोनों टीमें तैयार हैं। पहला मुकाबला 27 जुलाई को शाम 7 बजे पल्लेकेले में खेला जाएगा जिसमे दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।
ऐसे में आइये जानते है पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और स्टैट्स के बारे में और क्या होगी भारत की प्लेइंग XI (IND vs SL, 1st T20) जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर।
एक नए दौर के लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार है।
इस मुकाबले में पिच धीमी होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो की स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। अगर कोई बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिका रहता है तो वह अच्छे शॉट्स खेल सकता है।
IND vs SL Squad Analysis: इन बड़े खिलाडियों को BCCI ने किया नजरअंदाज
पल्लेकेले के इस मैदान पर औसत स्कोर 161 रन है। अब तक का सबसे उच्च स्कोर 263 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। वहीं, सबसे कम स्कोर 88 रन है, जो न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था।
इस मैदान पर श्रीलंका ने कुल 17 T20 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में उसे जीत मिली है। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 1 T20 मैच खेला है और उसमें भी जीत दर्ज की है।
इसके अलावा, भारत ने यहां 5 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में उसे जीत मिली है और एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2023 एशिया कप के दौरान नो रिजल्ट रहा था।
इंडिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ कुल 19 जीत के साथ T20 इंटरनेशनल में भारी रहा है वहीं श्रीलंका ने भी 9 मैचों में जीत दर्ज कर भारत को कड़ी टक्कर दी है।
मौसम रिपोर्ट:
कल पल्लेकेले में बादल छाये रहने की संभावना है। हल्की बूँदाबाँदी भी हो सकती है, इससे मैच पर भी असर पड़ सकता हैं। बारिश की सम्भावना 88% है वही तापमान 22 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
यहां देखें Weather Report Live
Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat
संभावित प्लेइंग XI (IND vs SL, 1st T20):
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।