Homeस्पोर्ट्सIND vs SL Squad Analysis: इन बड़े खिलाडियों को BCCI ने किया...

IND vs SL Squad Analysis: इन बड़े खिलाडियों को BCCI ने किया नजरअंदाज

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

IND vs SL 2024 Squad: जुलाई-अगस्त 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच 3 T20 और 3 ODI मैचों की सीरीज खेली जाएगी। T20 मैच 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि ODI मैच 2, 4 और 7 अगस्त को होंगे।

T20 सीरीज के सारे मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं ODI सीरीज के सारे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले जाएंगे।

हार्दिक पांड्या को भारत की T20 टीम की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन BCCI ने सभी को चौंकाते हुए भारतीय T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय ODI स्क्वॉड में रोहित, कोहली और जडेजा तीनों वरिष्ठ खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है।

श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सब क्लियर हो गया है। व्यक्तिगत कारणों को लेकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ODI मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

सूर्यकुमार यादव टी20आई में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं शुभमन गिल उनके डिप्टी रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस के कारण दरकिनार किया गया है।

ODI मैचों की बात करें तो भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय ODI टीम से खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा से शादी की खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, दिया ये बयान

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों (IND vs SL 2024 Squad) से काफी उम्मीदें हैं। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं।

वनडे स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, खलील अहमद, हर्षित राणा।

टी20 स्क्वॉड:
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

वे प्लेयर्स जिनको BCCI ने किया नजरअंदाज:

ऋतुराज गायकवाड़: ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 मुकाबलों की 20 पारियों में 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.53 का रहा है।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे पर भी ऋतुराज ने 4 मैचों की तीन पारियों में 66.50 की औसत से 133 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का था। ऐसे आंकड़े तो यही बताते हैं कि ऋतुराज को टीम (IND vs SL 2024 Squad) में मौका मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

IND vs ZIM, 2nd T20I: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक से भारत की शानदार जीत, बने ये खास रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा: अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में बेहतरीन शतक बनाया था जिसके बाद माना जा रहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी अब यशस्वी और अभिषेक के पास रहेगी।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

T20 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा के संन्यास की वजह से टी20 टीम में ओपनर की जगह खाली हो गई थी, लेकिन अभिषेक को मौका नहीं मिला जिससे उनके फैंस भी निराश हो गए।

संजू सैमसन: सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अगर बड़े मंच की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ही वक्त बाकी है और इसी बीच संजू को वनडे फॉर्मेट से दरकिनार कर दिया गया।

Sanju Samson
Sanju Samson

कुलदीप यादव: हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें श्रीलंका दौरे में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में जगह मिली है वहीं T20 सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया है।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

युजवेंद्र चहल: T20 वर्ल्ड कप में कुर्सी गरम करने के बाद एक बार फिर यूजी को BCCI द्वारा दरकिनार कर दिया गया है। उन्हें ना ही T20 ना ही ODI टीम में जगह मिली।

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

श्रीलंका दौरे के लिए जारी किए गए इस स्क्वॉड से कितना प्रभावित हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताए।

ये भी पढ़ें- Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat

- Advertisement -spot_img