Homeस्पोर्ट्सIND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर भारत...

IND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

IND vs SL 3rd T20: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में एक रोमांचक जीत के साथ लंकाई सेना को धरासाई करते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।

श्रीलंकाई कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर सूर्या की सेना को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत कुछ ख़ास नहीं करी।

शुभमन गिल एक तरफ खड़े रहे और एक तरफ से विकेट्स गिरते रहे। रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर की 26 और 25 रनों की फिनिशिंग पारी ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

शुभमन गिल ने 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। पथुम निसांका ने 26 रनों की पारी खेली, कुशल मेंडिस ने 43 रनों की पारी खेली और कुशल परेरा ने 46 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरी जीत के साथ भारत के नाम हुई सीरीज, यशस्वी ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंकाई बल्लेबाज (IND vs SL 3rd T20) एक बार फिर आसान लक्ष्य को पाने में असफल रहे और एक बार फिर आखिर के मात्र 22 रनों में 7 विकेट गवां दिए।

श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए मात्र 9 रनों की जरूरत थी और गेंदबाज भी रिंकू सिंह थे जो 19वां ओवर डालने आये थे लेकिन किसे पता था की रिंकू सिंह इस ओवर 3 रन देकर 2 विकेट चटका जाएंगे।

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1818519460312969510

जिसके बाद आखिरी ओवर डालने भी कप्तान सूर्यकुमार यादव स्वयं आए और उन्होंने ने भी अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखा दिया और 5 रन देकर 2 विकेट चटका दिए जिससे मैच टाई हो गया।

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1818354454980116985

रवि बिश्नोई ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 2-2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर को उनके 25 महत्वपूर्ण रन और 2 विकेट्स के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

भारतीय पार्ट-टाइम गेंदबाजों ने इस मैच (IND vs SL 3rd T20) में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिससे चलते गंभीर की सेना श्रीलंकाई टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही।

सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की और आखिरी मैच में बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी की जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

गंभीर की सेना ने इस सीरीज (IND vs SL 3rd T20) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके खिलाड़ियों ने अपने खेल से यह साबित किया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

- Advertisement -spot_img