Homeस्पोर्ट्सIND vs ZIM, 3rd T20: वर्ल्ड कप में सीट गरम करने के...

IND vs ZIM, 3rd T20: वर्ल्ड कप में सीट गरम करने के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे में भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

IND vs ZIM, 3rd T20: भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे T20I में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। जिसमें अभिषेक ने 46 गेंदों में शतक और ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस सीरीज का तीसरा (IND vs ZIM, 3rd T20) और महत्वपूर्ण T20 भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा।

हरारे में पिछले दो मैचों के दौरान मौसम काफी अच्छा रहा है। पिच की स्थिति दोहरी रही है, जहां अच्छी लंबाई की गेंदों को खेलना मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं फुलर लेंथ की गेंदों को आसानी से बाउंड्री के पार भेजा जा रहा है।

अब शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के आने पर कप्तान शुभमन गिल और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बहुत मुश्किल होगा। किसे टीम में खिलाया जाए और किसे बाहर बैठाया जाए, यह एक चुनौतीपूर्ण निर्णय होगा।

yashasvi shivam sanju
yashasvi shivam sanju

इस प्रकार, भारतीय टीम को तीसरे T20 मैच में (IND vs ZIM, 3rd T20) प्लेइंग इलेवन का चयन करते समय ये सभी पहलुओं को ध्यान में रखना होगा।

बचे हुए तीन टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

बात करें अगर की पिछले मैच के हिसाब से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा तो सबसे पहला नाम जो सामने आ रहा है वो है ध्रुव जुरेल का जिनकी जगह अब संजू सैमसन खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के T20 World Cup के वे मैच जिन्हें जीत पाना था लगभग नामुमकिन

दूसरा बदलाव जो संभावित लग रहा है वो है साई सुदर्शन का जिनकी जगह शिवम दुबे खेलते नजर आ सकते हैं क्योकि वो मिडिल ओवरों में हार्ड हिटिंग के साथ एक पेस बोलिंग का ऑप्शन भी कप्तान गिल को दे सकते हैं।

तीसरा बदलाव अभी फिलहाल नजर नहीं आ रहा हैं और यशस्वी जायसवाल के लिए जगह अभी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही हैं क्योकि अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक के बाद कप्तान और कोच लक्ष्मण उन्हें और मौके देना चाहेंगे।

तीसरे नंबर पर भी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी दावेदारी मजबूत कर रखी है इसीलिए उनकी जगह यशस्वी को लाना गलत फैसला साबित हो सकता है।

तीसरे टी20 के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, और मुकेश कुमार।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October