IND vs ZIM, Harare: पहले मैच में करारी शिकस्त से सीख लेते हुए भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले मैच में 0 पर आउट हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने विष्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 77 रन बनाए। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अंत में आकर 22 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।
ज़िम्बाब्वे की टीम 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रनों पर ही सिमट गई। वेस्ली मधेवेरे ने 43 रन बनाए, जबकि ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। ल्यूक जोंगवे ने भी 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
https://twitter.com/BCCI/status/1809959202871533778
भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और आवेश खान (Avesh Khan) ने 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज (IND vs ZIM T20I Series) में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने इस मैच में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे ज़िम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
IND vs ZIM T20 Series: भारत ने 100 रनों से जीता दूसरा मुकाबला, Abhishek Sharma और Ruturaj Gaikwad ने खेली शानदार पारी#INDvZIM #INDvsZIMOnSonyLiv #AbhishekSharma #RuturajGaikwad #ZIMvIND #RinkuSingh #Zimbabwe pic.twitter.com/AIggawLGkL
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) July 7, 2024
अभी भी तीन मैच बाकी हैं, और इस तरह की प्रदर्शन से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया है। दर्शकों ने भी इस शानदार प्रदर्शन का खूब लुत्फ उठाया।
आइये एक नजर डालते है इस मैच में (IND vs ZIM) कौन कौन से रिकॉर्ड्स बने:
1. अभिषेक शर्मा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
2. दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभिषेक बने सबसे कम इनिंग (2 इनिंग) में T20I में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
3. T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा (46 बॉल शतक)
4. ज़िम्बाब्वे के लिए यह रनों के मुकाबले सबसे बड़ी (100 रन) हार
5. एक T20I इनिंग में आखिरी दस ओवरों में सबसे ज्यादा रन (160 रन)
6. अभिषेक शर्मा बने T20I में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
यह भी पढ़े: भारत के T20 World Cup के वे मैच जिन्हें जीत पाना था लगभग नामुमकिन