Indian Squad For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि रोहित शर्मा का वनडे में नेतृत्व का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में एक खिलाड़ी के रूप में तो शामिल किया है, लेकिन कप्तानी की कमान नई पीढ़ी के हाथों में सौंप दी है।
गिल पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब उन्हें सफेद गेंद के एक और फॉर्मेट की कमान मिल गई है।
Shubman Gill is set to be appointed India’s new ODI captain, replacing Rohit Sharma, and will lead the side in the three-match series in Australia https://t.co/o5WUksJBX4 pic.twitter.com/Od5PH7SBxM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 4, 2025
7 महीने बाद वनडे में दिखेंगे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 9 मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।
इस जीत के बाद से ही दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से दूर थे।
करीब 7 महीने के ब्रेक के बाद अब दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, वहीं रोहित शर्मा ने फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी।
उनके वापस आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी।
टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास, बुमराह की वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा।
इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान की भूमिका में रहेंगे।
टी-20 टीम की सबसे बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह की वापसी है।
बुमराह को हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप से आराम दिया गया था।
वह इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में लौटेंगे।
टी-20 टीम में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
Presenting the squad for the Australian Tour.
New leadership in ODIs, with Shubman Gill named captain and Shreyas Iyer as vice-captain. pic.twitter.com/tulzUageUz
— Ragav (@ragav_x) October 4, 2025
वनडे और टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
वनडे सीरीज के तुरंत बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी।
यह सीरीज नवंबर महीने में खेली जाएगी और इसके लिए शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।
’ !
Shubman Gill has been named the new skipper, with Shreyas Iyer as his deputy for the Australia series.
No Sanju Samson — Dhruv Jurel will be the back-up wicket-keeper for KL Rahul. … pic.twitter.com/e0PEooUuVP
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 4, 2025