HomeTrending Newsऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल की कप्तानी...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indian Squad For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि रोहित शर्मा का वनडे में नेतृत्व का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में एक खिलाड़ी के रूप में तो शामिल किया है, लेकिन कप्तानी की कमान नई पीढ़ी के हाथों में सौंप दी है।

गिल पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब उन्हें सफेद गेंद के एक और फॉर्मेट की कमान मिल गई है।

7 महीने बाद वनडे में दिखेंगे रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 9 मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

इस जीत के बाद से ही दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से दूर थे।

करीब 7 महीने के ब्रेक के बाद अब दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

Rohit Sharma captaincy, Shubman Gill new captain, India vs Australia, ODI series,Virat Kohli, BCCI, Surya kumar Yadav, T20 captain, Shubman Gill, Rohit Sharma, Australia India series, odi squad, Shreyas Iyer, team india, ind vs aus
india squad for australia

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, वहीं रोहित शर्मा ने फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी।

उनके वापस आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी।

टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास, बुमराह की वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा।

इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान की भूमिका में रहेंगे।

टी-20 टीम की सबसे बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह की वापसी है।

बुमराह को हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप से आराम दिया गया था।

वह इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में लौटेंगे।

टी-20 टीम में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

वनडे और टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।

इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।

वनडे सीरीज के तुरंत बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी।

यह सीरीज नवंबर महीने में खेली जाएगी और इसके लिए शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।

भारतीय टीमों के स्क्वाड:

वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

- Advertisement -spot_img