HomeTrending NewsAsia Cup में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला: सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट...

Asia Cup में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला: सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलने से नहीं रोकेंगे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IND vs PAK Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है!

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपरहिट मुकाबले का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी तरफ से मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने में कोई रुकावट नहीं है।

हालांकि, सरकार ने यह भी दोहराया कि द्विपक्षीय (बाइलैटरल) सीरीज पर पूरी तरह से रोक बनी रहेगी।

सरकार की पॉलिसी: जानें क्या है पूरा मामला?

खेल मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी को साफ़ किया गया है। इसके मुताबिक:

  • नहीं खेलेंगे पाकिस्तान में: भारतीय टीमें पाकिस्तान में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी।
  • नहीं खेलने देंगे भारत में: पाकिस्तान की किसी भी टीम को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लेकिन, इसमें एक महत्वपूर्ण अपवाद है।

अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं (जैसे ICC और ACC) के मल्टीनेशनल इवेंट्स (चाहे वे भारत में हों या विदेश में) में भारत, अपने खिलाड़ियों के हित और अंतरराष्ट्रीय नियमों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।

इसका मतलब है कि भारतीय टीम और खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी।

ठीक इसी तरह, अगर भारत में कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट (जैसे वर्ल्ड कप) होता है, तो पाकिस्तान की टीम को भी उसमें खेलने की अनुमति होगी।

bilateral sports, Indian team, Pakistan, Pakistani team, team India, Ministry of Youth and Affairs, Govt of India
IND vs PAK Asia Cup

एशिया कप में टकराव: 3 बार भिड़ सकते हैं दोनों देश!

इस साल का एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच अधिकतम तीन मुकाबले हो सकते हैं, जो कि क्रिकेट फैंस के लिए एक जबर्दस्त Treat होगा।

  1. पहला मुकाबला (14 सितंबर): दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
  2. दूसरा मुकाबला (21 सितंबर): अगर दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में पहुँचती हैं, तो उनकी दूसरी भिड़ंत होगी।
  3. तीसरा मुकाबला (28 सितंबर): और अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में पहुँच गए, तो 28 सितंबर को तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा।
bilateral sports, Indian team, Pakistan, Pakistani team, team India, Ministry of Youth and Affairs, Govt of India
INDvsPAK Asia Cup

 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

  • कप्तान: सूर्यकुमार यादव
  • उप-कप्तान: शुभमन गिल
  • बल्लेबाज: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल
  • स्पिनर्स: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
  • पेस अटैक: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
  • विकेटकीपर: जितेश शर्मा

आखिर क्यों है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर विवाद?

यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में है। दरअसल, दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण हैं।

  • 26/11 के मुंबई हमले (2008): 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर किया था। इस घटना के बाद द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह बंद हो गया।
  • पुलवामा हमला (2019): पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
  • पहलगाम हमला (2025): हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

इन्हीं वजहों से भारत ने पाकिस्तान के साथ सामान्य क्रिकेट संबंध बंद कर दिए हैं।

Pakistan India diplomatic dispute, Operation Sindoor, Vienna Convention violation, Indian diplomats in trouble, Pakistan ISI action
Pakisan Troubling Indian diplomats

भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद क्रिकेट एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है।

यहां तक कि पाकिस्तान बिहार के राजगीर में भारत की मेजबानी में हो रहे हॉकी एशिया कप से हट गया है।

इस संबंध में मानसून सत्र में लोकसभा में भी सवाल उठा था।

पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था।

india pakistan match, suryakumar yadav, shubman gill, boycott asia cup, salman agha, ajit agarkar, bcci,
IND vs PAK Asia Cup

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट: एक नज़र इतिहास पर

  • 2008: भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी। उसके बाद 26/11 के मुंबई हमले ने सब कुछ बदल दिया। इस घटना के बाद द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह बंद हो गया।
  • 2013: एक छोटा सा अपवाद तब आया जब पाकिस्तान की टीम एक छोटी limited-overs सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी।
  • 2023: पाकिस्तान की टीम आखिरी बार भारत 2023 ODI वर्ल्ड कप के लिए आई थी, जो एक ICC इवेंट था।

साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का रोमांच अब सिर्फ और सिर्फ वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स तक ही सीमित रह गया है।

और इस बार एशिया कप में फैंस को इसी रोमांच का तमाशा देखने को मिलेगा!

ये खबर भी पढ़ें-

Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान: गिल की वापसी, अय्यर को नहीं मिला मौका, देखें पूरा स्क्वॉड

- Advertisement -spot_img