India vs Pakistan WCL: वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब नहीं खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने 31 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले से खुद को अलग कर लिया है।
इससे पहले 20 जुलाई को भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच नहीं खेला था, जिसके बाद उस मैच को रद्द कर दिया गया था।
स्पॉन्सर कंपनी ने भी मैच से हटने का किया ऐलान
मैच से ठीक पहले ईजमाई ट्रिप नामक स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस मैच से अपना समर्थन वापस ले लिया।
कंपनी ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि “आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।”
ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा,
“हम WCL में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है। कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।”
Dear @BCCI, it’s time to put the nation first, not money. Please opt out of the match against Pakistan.
Indian players have decided not to play against Pakistan in the WCL semifinal on Thursday. Respect 🫡 #WCL25 #IndVsPak #BCCI pic.twitter.com/qACmRjgy1H
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 30, 2025
WCL आयोजकों ने भारतीय प्रशंसकों से मांगी माफी
इस घटनाक्रम के बाद WCL के आयोजकों ने भारतीय प्रशंसकों से माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम का फैसला सम्मानजनक है।
WCL semifinal: Indian Champions refuse to play against Pakistan keeping sentiments in mindhttps://t.co/kPvM9TJnq9#IndVsPak #WCL25 #YuvrajSingh #Pakistan #IndianCricketTeam #INDvPAK #PAKvsIND #BCCI #AsiaCup #WCL2025 pic.twitter.com/JnhtIezuw6
— NewsDrum (@thenewsdrum) July 30, 2025
ईजमाई ट्रिप ने क्या कहा?
ईजमाई ट्रिप ने स्पष्ट किया कि वे भारतीय टीम का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा,
“हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा।”
Indian players have refused to play against Pakistan in the WCL semifinal scheduled for 31st July, 2025 🏏
The match is likely to be called off.#INDvPAK #WCL #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/52RpM0UNo7
— InsideSport (@InsideSportIND) July 30, 2025
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद, BCCI चुप
26 जुलाई को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई लोगों का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।
हालांकि, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ओवैसी ने लोकसभा में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल
29 जुलाई को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सरकार को घेरा।
उन्होंने पूछा, “क्या सरकार की अंतरात्मा पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को यह कहने की इजाजत देती है कि वे भारत-पाक मैच देखें? हमने पाकिस्तान को 80% पानी की आपूर्ति रोक दी, फिर खून और पानी एक साथ कैसे बह सकते हैं? क्रिकेट मैच की अनुमति क्यों दी गई?”
ओवैसी ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए सैन्य कार्रवाई और खेल संबंधों के बीच तालमेल पर चिंता जताई।
Owaisi on IND vs PAK Asia Cup “80% पानी रोक रहे हैं कहकर कि ‘पानी और खून साथ नहीं बह सकते’,
तो फिर पाकिस्तान से क्रिकेट मैच क्यों?
मेरा ज़मीर गवारा नहीं करता वो मैच देखना।
क्या सरकार उन 25 शहीद परिवारों से कहेगी— देखो बदला लिया, अब मैच देखो?”#Owaisi #IndiaVsPakistan #AsiaCup2025 pic.twitter.com/bYz37YdjNX— BIKASH KUMAR JHA (@bikash_jha_) July 28, 2025
भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल है?
WCL में भारतीय टीम में कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:
- युवराज सिंह (कप्तान)
- शिखर धवन
- सुरेश रैना
- हरभजन सिंह
- अंबाती रायडू
- इरफान पठान
- विनय कुमार
- गुरकीरत सिंह मान
- यूसुफ पठान
- स्टुअर्ट बिन्नी
- पीयूष चावला
- सिद्दार्थ कौल
- अभिमन्यु मिथुन
- वरुण आरोन
क्या है वर्ल्ड क्रिकेट लीग
वर्ल्ड क्रिकेट लीग (WCL) में रिटायर्ड खिलाड़ियों की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
इस प्राइवेट लीग का आयोजन अजय देवगन की कंपनी और इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड कर रहे हैं।
इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जैसी 6 टीमें शामिल हैं।
INDIAN PLAYERS SET TO BOYCOTT THE WCL SEMI-FINAL AGAINST PAKISTAN 🚨 [Sports Today]
– The Match might be Called off.#WCL2025 #earthquake #IndVsPak #tsunami pic.twitter.com/JI6Wx0KOrT
— Cricket addict (@Cricketadd75277) July 30, 2025
यह घटनाक्रम दिखाता है कि खेल के मैदान से परे भी देशभक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे प्राथमिकता रखते हैं
भारतीय टीम और स्पॉन्सर कंपनी का यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशव्यापी आक्रोश को दर्शाता है।
EaseMyTrip Sponsorship, WCL 2025, India vs Pakistan, World Championship of Legends, Yuvraj Singh, India Pakistan Match,