Homeस्पोर्ट्सवो भारतीय कप्तान जिन्होंने 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज...

वो भारतीय कप्तान जिन्होंने 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में हुए व्हाइटवॉश

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

Indian Captains Who Got Whitewashed: भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में 9 बार व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। इन मुकाबलों में टीम को 4 बार इंग्लैंड, 3 बार ऑस्ट्रेलिया, एक बार वेस्टइंडीज, और हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हरा कर इतिहास रच दिया।

आइए जानते हैं कि अब तक किस कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम को व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा:

1. दत्ता गायकवाड़ (इंग्लैंड में खिलाफ, 1959)

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय टीम (Indian Captains Who Got Whitewashed) के लिए शुरुआती दौर में एक बड़ा झटका था।

Datta Gaekwad
Datta Gaekwad

2. मंसूर अली खान पटौदी (1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ, और 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

वेस्टइंडीज दौरे पर मंसूर अली खान पटौदी के नेतृत्व में भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से हार मिली थी। यह भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दौर में एक कठिन समय था, और टीम वेस्टइंडीज की पिचों पर संघर्ष करती नजर आई।

इसके बाद, 1967 में इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हार गई। वहीं 1967-68 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ये तीनों हार मंसूर अली खान पटौदी (Indian Captains Who Got Whitewashed) की कप्तानी के दौरान हुईं थी।

Mansoor Ali Khan Pataudi
Mansoor Ali Khan Pataudi

3. अजीत वाडेकर (इंग्लैंड के खिलाफ, 1974)

1974 में, अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड में 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हार मिली। इस हार को “सामरी सैमर” कहा गया क्योंकि भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 285 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Ajit Wadekar
Ajit Wadekar

4. सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 1999-2000)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी (Indian Captains Who Got Whitewashed) में भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह दौर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का स्वर्णिम समय था, और उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

5. महेंद्र सिंह धोनी (इंग्लैंड के खिलाफ, 2011 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2011-12)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 2011 में इंग्लैंड में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 4-0 से हार गई। इन दोनों हारों ने धोनी की टेस्ट कप्तानी पर सवाल खड़े किए, हालांकि वह सीमित ओवरों में सफल कप्तान बने रहे।

MS Dhoni
MS Dhoni

6. रोहित शर्मा (न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2024)

हाल ही में 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर भारतीय टीम को उनकी सरजमीं पर ही व्हाइटवॉश किया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इस सीरीज में कमजोर प्रदर्शन किया, जिससे इस व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में व्हाइटवॉश हारें (Indian Captains Who Got Whitewashed) कम बार ही हुई हैं, लेकिन इन हारों ने टीम को अपनी कमजोरियों को सुधारने का मौका भी दिया है। वर्तमान में, रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली हार के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस प्रकार से अगले टेस्ट मैचों में वापसी करती है।

Stats Courtesy: ESPNcricinfo 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से देखा जाए तो अभी भी भारत WTC फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर सकता है लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज में कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी। अगर वो ऐसा करने में सफल नहीं रहते है तो उन्हें बाकी टीम के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

READ THIS ALSO: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ आर अश्विन बने नंबर वन विकेट टेकर

- Advertisement -spot_img