Homeस्पोर्ट्सWelcome Team India: आ गए चैंपियन, मुंबई में टीम इंडिया का जोरदार...

Welcome Team India: आ गए चैंपियन, मुंबई में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Welcome Team India: सालों बाद इंडिया को जीत का स्वाद चखाने वाली टीम इंडिया के वेलकम के लिए पूरा मुंबई शहर मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई है।

मुंबई पहुंचीं टीम इंडिया

टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी हैं और कुछ ही देर में टीम की विक्ट्री परेड शुरू होगी। जो मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में होगी।

एयरपोर्ट से बाहर आई टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या के हाथ में दिखी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

ट्रॉफी लहराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले हार्दिक पांड्या, फिल्मी स्टाइल में की एंट्री

मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया की फ्लाइट को मिला वाटर सैल्यूट

एयरपोर्ट अधिकारियों ने किया स्वागत

एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने भी इडियन टीम का वेलकम किया।

प्लेन के अंदर काटा केक

इसी बीच टीम इंडिया का प्लेन के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा केक काटते हुए नजर आ रहे हैं और विराट कोहली पीछे क्लैप करते हुए दिख रहे हैं।

 पुलिस ने की अपील, न आए मरीन ड्राइव

भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अभी मरीन ड्राइव न आएं।

 चैंपियन के स्वागत के लिए तैयार वानखेड़े स्टेडियम 

वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियनंस के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है। बारिश के बावजूद स्टेडियम में भारी भीड़ है। हालांकि, अब स्टेडियम में लोगों की एंट्री रोक दी गई है।

Wankhede Stadium
Wankhede Stadium

सड़कों पर उतरे फैंस
मरीन ड्राइव पर इस वक्त इतनी भीड़ है जैसे कोई मेला लगा हुआ हो। कुछ फैंस के हाथों में तिरंगा है तो कुछ फैंस प्लेयर्स की फोटोज लेकर जश्न मना रहे हैं।

4 दिन तक तूफान के बीच फंसी थी टीम
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन बारबाडोस में तूफान की वजह से टीम इंडिया 4 दिन तक फंसी रही।

Wankhede Stadium

 

इसके बाद बीसीसीआई सचिव ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया, जिसके बाद टीम आज सुबह दिल्ली पहुंचीं।

ये भी पढ़ें- Welcome Team India: PM मोदी से मिली इंडियन क्रिकेट टीम, ट्रॉफी के साथ क्लिक करवाई फोटो

PM Met टीम इंडिया: पीएम मोदी से इंडियन क्रिकेट टीम की मुलाकात की 10 खूबसूरत तस्वीरें

- Advertisement -spot_img