22 C
New York

IPL 2024: CSK ने SRH को घर में चटाई धूल, ऋतुराज दे रहे ऑरेंज कैप की रेस में कोहली को टक्कर

Published:

चेन्नई। IPL 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स CSK और हैदराबाद सनराइजर्स SRH के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला गया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर येलो आर्मी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

शुरुआती कुछ ओवरों में SRH के लिए पहले गेंदबाजी करना सही साबित हुआ। CSK के लिए पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे जल्दी ही पैवेलियन वापस लौट गए।

दूसरे ओपनर और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत की और डेरिल मिचेल के साथ जबरदस्त शतकीय (107) पार्टनरशिप की। गायकवाड़ ने CSK के लिए एक बार फिर दमदार पारी खेली, लेकिन इस बार वे शतक बनाने से महज दो रनों से चूक गए।

बीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। येलो आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी को 213 रनों का लक्ष्य दिया।

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (98) ने एक बेहतरीन कप्तानी पारी खेली, डेरिल मिचेल (52) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। इनके अलावा CSK के सिक्सर किंग शिवम दुबे (39*) ने भी टीम को एक बार फिर ताबड़तोड़ फिनिशिंग दी जबकि हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर, नटराजन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तुषार देशपांडे ने दूसरे ओवर में ही लगातार दो विकेट लेकर SRH को बैकफुट पर धकेल दिया।

ऑरेंज आर्मी के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम महज 134 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए एडन मार्करम ने सर्वाधिक (32) रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

चेन्नई के गेंदबाजों का ये इस IPL सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। CSK के लिए तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वही मुस्तफिजूर रहमान और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इस शानदार जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए सीधा तीसरे स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है। बात करें अगर हैदराबाद की तो इस हार के बाद भी वो चौथे नंबर पर बनी हुई है।

98 रनों की लाजवाब पारी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ अब ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 9 मैच में 447 रन बनाए हैं। उनसे आगे अब केवल RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 10 मैच में 500 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन (418) इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं।

Related articles

Recent articles

spot_img