Homeस्पोर्ट्सLSG vs KKR: लखनऊ के खिलाफ 98 रनों की शानदार जीत के...

LSG vs KKR: लखनऊ के खिलाफ 98 रनों की शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर KKR

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

लखनऊ। IPL 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

KKR की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए दोनों विस्फोटक बल्लेबाज इस बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत देने में कामयाब रहे। फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने शुरुआत से ही लखनऊ के गेंदबाजों को सेटल होने का मौका ही नहीं दिया।

साल्ट ने मात्र 14 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सुनील नरेन ने महज 39 गेंदों में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से शानदार 81 रन बनाए।

उसके बाद अंगकृष रघुवंशी (32), कप्तान श्रेयस अय्यर (23) और अंत में रमनदीप की मात्र 6 गेंदों में 25 रनों की पारी ने कोलकाता को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के नवाबों को 236 रनों का एक नवाबी टारगेट दिया। लखनऊ के लिए नवीन ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट्स झटके, लेकिन वे काफी महंगे भी साबित हुए। उनके अलावा यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, और युद्धवीर सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

अपने होम ग्राउंड इकाना में 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना LSG के लिए आसान साबित नहीं हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवाबों के बल्लेबाज एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

कोलकाता के गेंदबाजों के सामने जाइंट्स का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर खड़ा नहीं रह सका और केएल राहुल की टीम मात्र 137 रनों पर ही सिमट गई।

कोलकाता ने यह मैच 98 रनों के बड़े मार्जिन से जीतकर 2 महत्वपूर्ण पॉइंट्स अपने नाम कर लिए और अपना Playoffs Qualification लगभग फाइनल कर लिया।

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 25 और मार्कस स्टोइनिस ने 32 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया और लखनऊ सुपर जाइंट्स को इस मस्ट विन मैच में हार का सामना करना पड़ा।

कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रबर्ती ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया और आंद्रे रसेल ने 2 विकेट्स झटके।

सुनील नरेन को 81 रनों की तूफानी पारी और किफायती 4 ओवरों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया

आपको बता दें कि कोलकाता की इस जीत के साथ ही वे पॉइंट्स टेबल में राजस्थान को भी पीछे छोड़ टॉप कर काबिज हो गई है।

- Advertisement -spot_img