दिल्ली। IPL 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जिसमें RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले DC को पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना राजस्थान के रजवाड़ों के लिए सही साबित नहीं हुआ। दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपना तूफानी अंदाज जारी रखा और चौथे ओवर में ही टीम को 50 रनों तक पंहुचा दिया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया और अपने बीसवीं गेंद में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में फरेरा को कैच थमा बैठे।
अभिषेक पोरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 65 रनों का अहम योगदान दिया। इनके अलावा अक्षर पटेल (15), गुलबदीन (19), रसिख सलाम (9) और कप्तान ऋषभ पंत (15) आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने आये जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ट्रिस्टन स्टब्स के महत्वपूर्ण 41 रनों के योगदान ने दिल्ली को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 221 रन बनाए।
राजस्थान के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट्स चटकाए। उनके अलावा सभी गेंदबाज आज बहुत महंगे साबित हुए। अश्विन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
222 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली के अनुभवी लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने पहले ही ओवर में यशस्वी का विकेट चटकाकर राजस्थान को बड़ा झटका दे दिया। उसके बाद जोस बटलर और इन फॉर्म संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला।
लेकिन, जोश बटलर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 19 रन बनाकर अक्षर ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने कप्तान संजू सैमसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। उसके बाद रियान पराग (27) भी ग्यारवें ओवर में रशिख सलाम की गेंद पर बोल्ड हो गए।
पराग के आउट होने के बाद शुभम दुबे (25) ने भी कुछ लंबे-लंबे शॉट लगाकर कप्तान का अच्छा साथ दिया, लेकिन सोलहवें ओवर की चौथी बॉल में संजू सैमसन सामने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बॉउंड्री पर कैच थमा बैठे और राजस्थान को मैच जिताने में असफल रहे।
संजू ने मात्र 46 गेंदों में 86 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुलदीप यादव की फिरकी के आगे नहीं टिक पाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट्स झटके। उनके अलावा खलील अहमद और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट्स लिए एवं रसिख और अक्षर ने 1-1 विकेट लिया।
दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इस अहम जीत के साथ दिल्ली की प्लेऑफ्स की उम्मीदें अभी भी बरकारार हैं।