बेंगलुरू। IPL 2024 के 30वें मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गयी। यह मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिली। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें RCB को SRH के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ही रिकॉर्ड 288 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
288 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाना RCB के लिए लगभग नामुमकिन लग रहा था। हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने आये ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ओपनर ट्रेविस हेड ने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दिया।
इसके साथ अभिषेक शर्मा (34), हेनरिक क्लासेन (67), एडेन मार्कराम (32*) और अब्दुल समद (37*) की जबरदस्त पारियों की बदौलत हैदराबाद रिकॉर्ड 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की, लेकिन मध्यक्रम में कोई भी बैटर अपना बल्ला ज्यादा नहीं चला पाया और स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं टांग पाया।
यही वजह रही कि RCB को अंत में महज 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। RCB के लिए दिनेश कार्तिक ने एक और सर्वश्रेष्ठ पारी (83*) खेली, लेकिन वो मैच नहीं जीता सके। विराट कोहली (42), फाफ डू प्लेसिस (62) ने भी अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की।
आइये अब जानते है इस मैच में टूटे रिकार्ड्स के बारे में –
- ट्रेविस हेड ने बनाया आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक, उन्होंने अपना शतक मात्र 39 गेंदों में पूरा कर लिया। इस मामले में क्रिस गेल सबसे आगे है उन्होंने मात्र 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, दूसरे नंबर पर युसूफ पठान (37), तीसरे नंबर पर डेविड मिलर (38) हैं।
- टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 314 रन बनाये थे।
- IPL या T20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक मैच में एक ही टीम के 4 बॉलर ने 50 से ज्यादा रन लुटाए हों।
- एक टी20 मैच में (दोनों इनिंग्स का मिलाकर) सर्वाधिक स्कोर (549)
- एक टी20 मैच में (दोनों इनिंग्स का मिलाकर) सबसे ज्यादा छक्के (38)
- एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा 81 बाउंड्री (43 चौके, 38 छक्के)
- IPL इतिहास की एक पारी का सर्वाधिक स्कोर (287)