Homeस्पोर्ट्सIPL 2024 : लास्ट बॉल थ्रिलर में हैदराबाद (SRH) ने टेबल टॉपर...

IPL 2024 : लास्ट बॉल थ्रिलर में हैदराबाद (SRH) ने टेबल टॉपर राजस्थान (RR) को 1 रन से हराया

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

हैदराबाद। IPL 2024 का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले गेंदबाजी करने का बुलावा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना SRH के लिए सही साबित हुआ। हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और आवेश खान ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

दूसरे ओपनर और हैदराबाद के इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सधी हुई शुरुआत की और उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ एक जबरदस्त पार्टनरशिप (96 रन) बनाई।

नितीश रेड्डी और ट्रेविस हेड ने एक बार फिर SRH के लिए शानदार पारी खेली और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिच क्लासेन ने आते ही चौके-छक्के लगाने चालू कर दिए।

उन्होंने मात्र 19 गेंदों का सामना करते हुआ 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। नितीश रेड्डी की 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने SRH को निर्धारित 20 ओवरों में 201 रनों तक पहुंचा दिया।

राजस्थान के लिए आवेश खान ने दो विकेट चटकाए और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया। वर्ल्ड कप में चयनित युजवेंद्र चहल को हैदराबाद के बल्लेबाजों द्वारा खासा रिमांड में लिया गया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटा में 62 रन लुटाये।

202 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाकर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया। इन फॉर्म जोस बटलर और संजू सैमसन बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गए।

उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने यशस्वी जायसवाल के महत्वपूर्ण साझेदारी की और मैच लगभग राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया। इन दोनों ने मिलकर 134 रन बनाए। उसके बाद चौदहवें ओवर में अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में यशस्वी (67) नटराजन की बॉल पर बोल्ड हो गए।

उनके पीछे-पीछे ही शानदार पारी खेल रहे रियान पराग (77) भी पैट कमिंस की स्लोअर बॉल पर कैच आउट हो गए। सिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और पूरा दारोमदार रोवमेन पॉवेल के कंधों पर आ गया।

अब आखिरी ओवर में चाहिए थे मात्र 13 रन और गेंदबाजी करने वाले थे भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लास्ट बॉल में पॉवेल को LBW आउट कर दिया और हैदराबाद ये मैच 1 रन जीत गई।

- Advertisement -spot_img