कोलकाता। IPL 2024 के 31वें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। आइये जानते हैं कोलकाता बनाम राजस्थान के हेड टू हेड स्टैट्स, पिच रिपोर्ट एवं संभावित प्लेइंग XI के बारे में।
अब तक KKR और RR आईपीएल इतिहास में 27 बार आमने-सामने भिड़ी हैं, जिसमें मुकाबला हमेशा टक्कर का नजर आया है। इन 27 मुकाबलों में कोलकाता ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, वही राजस्थान ने भी 11 मैचों में जीत हासिल किया है बाकि 2 मुकाबले टाई रहे हैं। इन आंकड़ों को देख कर यही लगता है कि आज के मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स की बात की जाए तो वहां KKR राजस्थानी रजवाड़ों पर हावी नजर आई है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों ने अभी तक कुल जमा 9 मैच खेले हैं जिसमें से 6 मुकाबलों में KKR ने जीत दर्ज की है, वहीं RR ने केवल 3 ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
Today’s Weather: दिन के दौरान मौसम काफी गर्म और नमी भरा होने की उम्मीद है। ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे दूसरी पारी खेलने वाली टीम को मदद मिलेगी।
कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के नाम दर्ज है जिन्होंने 15 पारियों में 388 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर हैं RR के पूर्व बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जिन्होंने 13 पारियों में 338 रन बनाए हैं।
अगर गेंदबाजी पर बात की जाए तो सबसे ज्यादा विकेट शिवम मावी के नाम दर्ज है जिन्होंने मात्र 8 मैचों में 13 विकेट्स हासिल किए हैं तथा दूसरे नंबर पर हैं KKR के मिस्ट्री स्पिनर और घातक ओपनर सुनील नारायण जिन्होंने 18 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
RR Probable Playing XI: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल/जोस बटलर, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
KKR Probable Playing XI: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।