HomeTrending NewsIPL 2025 Opening Ceremony: शाम 6 बजे से आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत,...

IPL 2025 Opening Ceremony: शाम 6 बजे से आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत, ये सितारे करेंगे परफॉर्म

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IPL 2025 Opening Ceremony: 22 मार्च, शनिवार शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में Indian Premier League यानि आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होगी।

इस मौके पर कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रेटी और सिंगर यहां लाइव परर्फॉमेंस देंगे।

केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी कोलकाता पहुंच चुके हैं।

फैंस इस ओपनिंग सेरेमनी को जियो सिनेमा ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फ्री में लाइव देख सकते हैं।

पहला मुकाबला RCB VS KKR

आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला 3 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा।

हालांकि, शनिवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले पर बारिश की आशंका है।

65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस उत्सव में चौके-छक्कों की बरसात होगी।

10 टीमों के महामुकाबले के लिए 13 स्टेडियमों में 74 मैचों के बाद 25 मई को विनर का फैसला होगा।

कई टीमों में नए कप्तान

आईपीएल में इस बार कई टीमों के साथ नए कप्तान होंगे तो नए नियम भी लागू होंगे, टीमें भी बदली होंगी।

इस दौरान 12 डबल हेडर के मुकाबले भी खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से तो शाम के मुकाबले साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।

दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल करेंगे परफॉर्म

इस मुकाबले से पहले, उद्घाटन समारोह (ओपनिंग सेरेमनी) का आयोजन होगा।

यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी, सिंगर श्रेया घोषाल और ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन करण औजला अपना जलवा बिखेरेंगे।

25 मिनिट चलेगा शो

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि फिलहाल समारोह के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, जिससे मैच की शुरुआत समय पर हो सके।

यहां देखें आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।

आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह को भारत में टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

वहीं जियो सिनेमा और जियो स्टार ऐप और वेबसाइट पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जिसके जरिए फैंस अपने मोबाइल पर आराम से इसे देख सकते हैं।

हालांकि, फ्री स्ट्रीमिंग का फायदा उन यूजर्स को ही मिलेगा जिन्होंने 299 रूपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराया होगा।

- Advertisement -spot_img