IPL 2025 Reschedule: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है।
इसकी जानकारी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने कहा, यह अभी एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी होगा।
विदेशी खिलाड़ियों को लौटने को कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है।
नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।
अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं।
टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।
🚨BCCI will release the new schedule and venues FOR THE REMAINING MATCHES in due course of time 🚨
– Don’t think there will be a replay of Punjab Kings and Delhi Capitals #IndiaPakistanWar #iplsuspended #IndiaPakistanWar2025 pic.twitter.com/F9MmGCCYSw
— Cricketism (@MidnightMusinng) May 9, 2025
अगस्त-सितंबर में हो सकते हैं आईपीएल के बाकी मैच
माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जाएगा।
सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा।
इनकी जगह भारत में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं।
आईपीएल रद्द होने की खबर से निराश हो गए थे फैंस
इससे पहले खबर आई थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 रद्द कर दिया गया है।
इस खबर से फैंस काफी मायूस हो गए थे। क्योंकि आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका था।
इससे पहले, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
यह निर्णय धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द हुए मैच के बाद लिया गया, जिसमें सुरक्षा कारणों के चलते खेल बीच में ही रोक दिया गया था।
धर्मशाला में रद्द हुआ था 58वां मैच
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था।
तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया।
शुरू में फ्लडलाइट खराबी को वजह बताया गया, लेकिन बाद में पता चला कि हवाई हमले की चेतावनी के बाद स्टेडियम को खाली कराया गया।
मैच में करीब 23,000 दर्शक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया।
युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया।
इसी के बाद से आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था।
अब तक 57 मैच हुए
- IPL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया।
- 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे।
- बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी।
- वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।
सिर्फ इतने मैच बचे थे?
IPL 2025 के 16 मैच शेष थे, जिनमें 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ (क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल) शामिल थे।
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी।
फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन अब टूर्नामेंट अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जब देश से बाहर खेले गए IPL के मैच
- 2009- पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव होने के कारण IPL के सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले गए थे, क्योंकि चुनाव की वजह से सरकार ने मैच में पर्याप्त सुरक्षा देने से मना कर दिया था।
- 2014- लोकसभा चुनाव के कारण IPL का पहला चरण 16 से 30 अप्रैल तक यूएई में आयोजित किया गया था। उसके बाद बाकी बचे मैच 2 मई से भारत में खेले गए थे।
- 2020- कोरोना के कारण IPL मार्च में नहीं हुआ और इसका आयोजन सितंबर में UAE में कराया गया।
- 2021- IPL को देश के चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में कराने का फैसला किया गया। 9 अप्रैल से टूर्नामेंट शुरू भी हुआ। लेकिन, खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के कारण 2 मई के खेले गए मैच के बाद टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा और टूर्नामेंट के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले गए।
भारत का आगामी क्रिकेट शेड्यूल
IPL के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का व्यस्त शेड्यूल है, जिसमें निम्नलिखित सीरीज शामिल हैं:
-
20 जून से 4 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच
-
17 अगस्त से 31 अगस्त: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20
-
सितंबर 2025: एशिया कप
-
2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट
-
19 अक्टूबर से 8 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 T20
-
14 नवंबर से 19 दिसंबर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20
एशिया कप का भविष्य अभी अनिश्चित
सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर भी अभी स्पष्टता नहीं है।
भारत और पाकिस्तान दोनों इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, लेकिन मौजूदा तनाव के कारण इसका आयोजन प्रभावित हो सकता है।
अगर स्थिति नहीं सुधरती, तो BCCI और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है।
पाकिस्तान सुपर लीग भी हुई शिफ्ट
इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को UAE शिफ्ट किया गया था।
ये फैसला 8 मई को पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक के बाद लिया गया था।
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के परिसर में ड्रोन हमला हुआ।
उस वक्त रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच चल रहे थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि PSL के बचे मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे।
ताकि भारत की ओर से क्रिकेट स्टेडियमों पर संभावित हमलों से बचा जा सके।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत-पाकिस्तान स्थिति पर नजर रखते हुए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा था, हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना और क्षेत्र में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
भारत ने पाकिस्तान के 6 मिसाइल और कई ड्रोन मार गिराए तथा दो पायलटों को गिरफ्तार किया।