Homeस्पोर्ट्सParis Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, दो मेडल जीतने वाली...

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Manu Bhaker in Olympic Games: पेरिस। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत ने एक और पदक जीत लिया है।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu Bhaker-Sarabjot Singh) की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया की ओह ये जिन और वोनहो ली को हराया।

Manu Bhaker in Olympic Games: मनु भाकर ने रचा इतिहास –

रविवार को सिंगल इवेंट में कांस्‍य पदक जीतने के बाद मंगलवार 30 जुलाई को मिक्स्ड डबल मुकाबला जीतकर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने इतिहास रच दिया है।

मनु भाकर इस मुकाबले में कांस्य पदक जीतने के साथ ओलंपिक के एक ही संस्‍करण में दो मेडल (Bronze Medal) जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

आजादी के बाद से अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक (Olympic Games) के एक ही संस्‍करण में दो मेडल नहीं जीत सका है।

मिक्स्ड इवेंट में भी रचा इतिहास – 

paris olympics event

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड डबल इवेंट (10 M Air Pistol Mixed Double) में पदक जीतकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Manu Bhaker in Olympic Games: मंगलवार को इन मुकाबलों में उतरेगा भारत –

निशानेबाजी के अलावा भारतीय खिलाड़ी रोइंग, हॉकी, तीरंदाजी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे।

Manu Bhaker in Olympic Games: यह है शेड्यूल –

हॉकी (शाम 4:45 बजे)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा।

इसके बाद टीम इंडिया अंतिम दो ग्रुप मैच बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।

टॉप 4 टीम को क्वार्टर फाइनल को टिकट मिलेगा।

रोइंग (दोपहर 2:10 बजे)

रोइंग में भारत की ओर से एकमात्र खिलाड़ी बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे।

इस मैच में उनके पास सेमी फाइनल में जाने का मौका होगा।

मुक्‍केबाजी (शाम 7:16 बजे)

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) पुरुष 51 किलो भार वर्ग में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से भिडेंगे।

वहीं, महिलाओं के 57 किलो भार वर्ग में जैस्मीन लेम्बोरिया और प्रीति पवार मुकाबला खेलेंगी।

बैडमिंटन

बैडमिंटन युगल टीम प्रतियोगिता में चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेडी (Satvik Sairaj R) इंडोनेशिया के फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो से मुकाबला खेलेंगे।

- Advertisement -spot_img