Homeस्पोर्ट्सParis Olympics: हार कर भी कैसे जीत गई 7 महीने की प्रेग्नेंट...

Paris Olympics: हार कर भी कैसे जीत गई 7 महीने की प्रेग्नेंट तलवारबाज Nada Hafez

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Paris Olympics Praignant Olampiyan Nada Hafez: हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा और इस डायलॉग को सच कर दिखाया है इज्पिट की महिला तलवारबाज Nada Hafez (नादा हाफेज) ने।

जी हां, पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार महिला खिलाड़ियों की अच्छी खासी संख्या है। ये महिलाएं न सिर्फ अच्छा खेल दिखा रही है बल्कि अपने हौंसले से दुनियाभर की महिलाओं के लिए मिसाल भी बन रही हैं।

ऐसे ही एक प्लेयर हैं, इज्पिट की तलवारबाज Nada Hafez (नादा हाफेज) जिन्होंने 7 महीने की प्रेग्नेंट होते हुए भी अपने देश को रिप्रेजेंट करते हुए खेल में हिस्सा लिया और बेहतरीन खेल दिखाया। वो भले ही आखिरी मुकाबला हार गई हो लेकिन उनके इस कदम ने दुनिया की नजरों में उन्हें विनर बना दिया है।

Nada Hafez के जज्बे को सलाम कर रहे हैं लोग

फेंसिंग में मिस्र की नादा हाफेज का मुकाबला साउथ कोरिया की खिलाड़ी जियोन हायोंग से हुआ और साउथ कोरिया की खिलाड़ी ने हाफेज को हरा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Olympic Games (@olympics)

 जिसके बाद नादा हाफेज ओलंपिक से बाहर हो गई लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि अब शायद ही कोई उन्हें कभी भुला पाएगा।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने Nada Hafez की खूब तारीफ की और उन्हें रियल लाइफ का हीरो बताया।

चैंपियन मां के नाम से याद की जाएंगी Nada Hafez
Nada Hafez के इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद इतिहास में उनका नाम चैपंयिन मां के नाम से दर्ज हो गया है।

मैच के बाद Nada Hafez का इमोशनल पोस्ट

ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे गर्भ में एक लिटिल ओलंपियन पल रहा है। मेरे बेबी और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया, भले ही यह शारीरिक व भावनात्मक हो। प्रेग्‍नेंसी अपने आप में इतनी कठिन यात्रा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nada Hafez (@nada_hafez)

हालांकि, जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत मुश्किल था। मैं इस पोस्‍ट को यह बताने के लिए लिखा है कि राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’

पति और और परिवार का सपोर्ट मिला

उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा, ‘आपको पोडियम पर 2 प्‍लेयर दिखाई देते हैं, वे वास्तव में तीन थे! मैं, मेरा प्रतियोगी और दुनिया में आने वाला मेरा बेबी!’ ‘मैं अपने पति और परिवार के सपोर्ट के कारण ही यहां पहुंची हूं।

यह ओलंपिक मेरे लिए अलग है। मैंने 3 बार ओलंपिक में हिस्‍सा लिया, इस बार छोटो ओलंपियन के साथ उतरना खास था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nada Hafez (@nada_hafez)

पहला मैच जीतकर दूसरा मैच हार गई Nada Hafez

Nada Hafez ने अपने पहले मैच में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोव्स्की को 15-13 से हराया लेकिन दूसरे मैच में कोरिया की जिओन हायोंग से 7-15 से हार गईं।

कौन है Nada Hafez

मिस्र की Nada Hafez 26 साल की हैं। पहले वो एक जिमनास्ट थीं और 3 ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। Nada लंदन, टोक्यो और इस बार पेरिस ओलंपिक में खेलीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nada Hafez (@nada_hafez)

Nada Hafez ने 2023 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी की थी।

Nada Hafez की ये जर्नी देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो भले ही गेम हार गई हो लेकिन उन्होंने दुनियाभर के लोगों के दिलों को जीत लिया, जिससे वो अपनी असल जिंदगी में विनर बन गई हैं।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics: Rare Kidney Disease से जूझकर ऐसे चैंपियन बनीं 21 साल की जिमनास्ट Suni Lee

- Advertisement -spot_img