Homeस्पोर्ट्सNADA ने विनेश फोगाट के लिए बढ़ाई मुश्किल, नोटिस जारी कर 14...

NADA ने विनेश फोगाट के लिए बढ़ाई मुश्किल, नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

NADA Issues Notice To Vinesh Phogat: नई दिल्ली। पहलवानी से राजनीति में एंट्री करने वाली भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट की मुश्किल बढ़ गईं हैं।

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने विनेश फोगाट को बुधवार 25 सितंबर को नोटिस जारी किया था।

विनेश फोगाट से नाडा ने 14 दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब मांगा है।

बता दें कि इन दिनों भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

विनेश फोगाट खुद ही कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।

विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद पहलवानी से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और चुनाव की तैयारियों में जुट गईं।

NADA Issues Notice To Vinesh Phogat

NADA Issues Notice To Vinesh Phogat: जवाब के लिए दिया 14 दिन का समय –

इसी बीच राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने बुधवार 25 सितंबर को उन्हें नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस जारी करते हुए नाडा ने विनेश से 14 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

नाडा द्वारा इस तरह से विनेश फोगाट को नोटिस जारी किए जाने से कई लोग हैरान हैं।

उनकी हैरानी का कारण और सवाल यह है कि पहलवानी से संन्यास लेने के बाद आखिरकार नाडा ने विनेश को नोटिस क्यों जारी किया है।

NADA Issues Notice To Vinesh Phogat: इस कारण NADA ने दिया नोटिस – 

Retired Vinesh Phogat 'misses' dope test, receives NADA notice

आपको बता दें कि नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) के साथ रजिस्टर्ड सभी एथलीट्स को डोप टेस्ट के लिए अपनी मौजूदगी का वितरण देना अनिवार्य होता है।

विनेश फोगाट भी इस रजिस्टर्ड पूल का हिस्सा हैं।

डोपिंग टेस्ट के लिए विनेश द्वारा दी गई जानकारी में जिस जगह के बारे में बताया गया था।

वहां पर वह मौजूद नहीं थीं, जिसे ठिकाने की जानकारी देने की विफलता माना गया।

9 सितंबर को विनेश सोनीपत के खरौदा गांव में अपने घर पर डोप जांच के लिए मौजूद नहीं थीं।

नाडा के नियमों के तहत डोपिंग टेस्ट के लिए बताए गए पते पर एथलीट मौजूद नहीं होता तो इसे ठिकाने की जानकारी देने की विफलता माना जाता है।

NADA Issues Notice To Vinesh Phogat: नोटिस में कही गई ये बात –

इसके तहत ही नाडा ने नोटिस जारी कर कहा है कि आपको डोपिंग रोधी नियमों के अंडर रहने के स्थल की जानकारी से जुड़ी जरूरतों का पालन करने में साफ विफलता के बारे में सूचित करने के लिए एक औपचारिक नोटिस दिया जाता है।

मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले आपको इस पर सफाई देने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

एक डोप कंट्रोल अधिकारी को आपकी जांच के लिए उस वक्त उस जगह पर भेजा गया था।

हालांकि, अधिकारी टेस्ट के लिए आपको ढूंढने में असफल रहा था क्योंकि आप वहां मौजूद नहीं थीं।

यह भी पढ़ें – महालक्ष्मी मर्डर केस में नया खुलासा, अशरफ ने नहीं इस शख्स ने किए थे बॉडी के 59 टुकड़े

- Advertisement -spot_img