Neeraj Chopra Injury Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में Men’s Javelin Throw इवेंट में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।
हालांकि, पूरे भारत को नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा न हो सका और अब इसकी वजह भी सामने आ चुकी है, जिसका खुलासा नीरज ने खुद किया है।
इंजरी की वजह से नहीं जीत पाए गोल्ड
Men’s Javelin Throw मैच के बाद नीरज ने मीडियावालों से बात की और अपनी इंजरी को लेकर खुलासा किया।
नीरज ने कहा- खेल खत्म नहीं हुआ
तिरंगा हाथ में है इस बात की खुशी है लेकिन अभी बहुत काम करना बाकी है।
काफी टाइम से इंजरी चल रही है। कॉम्पिटिशन उतने नहीं खेल पा रहा हूं, जितने खेलने चाहिए।
अपनी गलतियों पर भी काम हीं कर पा रहा हू, अगर गलतियों पर काम होगा तो परफॉर्मेंस बेहतर होगा।
जब अरशद ने थ्रो लगाई तो मुझे लगा था कि मैं भी ये कर लूंगा। मुझे खुद पर बिलीव था
लेकिन खेल खत्म नहीं हुआ अभी बहुत कुछ बाकी है।
नीरज चोपड़ा हमारे देश की शान ❤️ pic.twitter.com/J3Y5MXaTcD
— Rupali Gautam (@rupali_gautam83) August 9, 2024
पाकिस्तानी प्लेयर अरशद नदीम की तारीफ की
नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम के खेल की तारीफ करते हुए कहा- अरशद ने अच्छी थ्रो लगाई है।
काफी जबरदस्त कॉम्पिटिशन था।
अब इंप्रूवमेंट करने की जरुरत
नीरज चोपड़ा ने कहा- देश के लिए जब भी मेडल जीतते हैं तो खुशी तो होती है।
मेडल की बात अलग है लेकिन रंग बदला तो अब थ्रो और इंजरी में इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है।
कमियों को सुधारने पर टीम से बैठकर बात करेंगे।
मेडल की बात न करें तो हमारी ऑलओवर परफॉर्मेंस अच्छी रही। सभी खिलाड़ियों ने बढ़िया परफॉर्मेंस दी।
टाइम के साथ हमारे मेडल भी बढ़ते जाएंगे।
नीरज चोपड़ा ने भारत की चाँदी करा दी! जय हिन्द! 🫡😍🇮🇳🇮🇳🇮🇳 @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/RhGW4FsM5W
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 9, 2024
यह अरशद का दिन था
नीरज ने कहा कि जेवलिन में अब कॉम्पिटिशन टफ होता जा रहा है। हर दिन किसी एक एथलीट का दिन होता है।
यह अरशद का दिन था।
एशियन गेम्स में अपना दिन था। एथलीट की बॉडी कॉम्पिटिशन के दिन अलग ही स्थिति में होती है।
इंजरी से हटाना होगा ध्यान
नीरज ने आगे कहा- मुझे लग रहा है कि कुछ चीजें हैं और इंजरी है। मुझे लगता है कि यही है।
मेरे अंदर थ्रो तो है लेकिन यह होगा तभी जब पूरी तरह फिट होंगे और मेंटली तैयार होंगे। इंजरी से पूरा ध्यान हटेगा।
नीरज ने कहा- यह खेल है। हमें स्वीकार करना पड़ेगा कि आज हमारा दिन नहीं था।
हम राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए। पेरिस में नहीं तो कहीं और सही लेकिन राष्ट्रगान जरूर बजेगा।
#WATCH पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा, “प्रतियोगिता शानदार थी। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था… मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ… pic.twitter.com/3ePZKkUtiA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
इंजरी के साथ ही नीरज ने खेला मुकाबला
सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज ने इस सच का खुलासा किया कि उन्होंने इंजरी के साथ ही भाला फेंका था।
सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है
नीरज ने यह भी बताया कि उन्हें चोट के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है।
नीरज ने कहा, “मुझे ग्रोइन इंजरी है। मैं डॉक्टर से मशवरा करूंगा। शायद सर्जरी की ज़रूरत हो।”
माता-पिता ने भी बताई थी इंजरी की बात
सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की मां और पिता ने भी मीडियावालों को उनकी इंजरी के बारे में बताया।
नीरज की मां ने कहा था कि नीरज घायल थे। ऐसे में सिल्वर मेडल उनके लिए गोल्ड से कम नहीं है।
नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि दूसरे ओलंपिक में भी हम जेवलिन थ्रो में मेडल जीत पाए, काफी अच्छा रहा।
सभी एथलीट वहां पूरी तैयारी के साथ गए थे और मुझे लगता है नीरज की इंजरी ही उन पर भारी रही है।
लंबे समय से चोटों से परेशान हैं नीरज
पेरिस ओलंपिक से पहले से नीरज लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। कमर की चोट जिसने उन्हें 2023 में परेशान किया और उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर रहना पड़ा।
मई की शुरुआत में उनके एडिक्टर में दिक्कत महसूस होने के बाद फिर से उभर आई।
बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
नीरज चोपड़ा का थ्रो 89.45 मीटर का रहा था, जिसके साथ वह सिल्वर जीतने में कामयाब रहे।
वहीं ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारत के लिए बुरा दिन, 1 ही दिन में लगे 5 झटके