HomeTrending Newsपाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी वापस ली, भारतीय खिलाड़ियों...

पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी वापस ली, भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से थे नाराज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistan Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से हटने की अपनी धमकी को वापस ले लिया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने दी है।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी और ऐसा न होने पर टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी दी थी।

हालांकि, मंगलवार, 16 सितंबर की देर शाम PCB ने ICC को एक दूसरा ईमेल भेजकर अपनी स्थिति में नरमी दिखाई और अब सिर्फ इतनी मांग की है कि पाइक्रॉफ्ट को केवल पाकिस्तान के बाकी मैचों से हटा दिया जाए।

क्या है PCB की मांग

PCB ने अपने इस नए प्रस्ताव में कहा है कि पाकिस्तान की टीम के शेष सभी मैचों के लिए जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह दक्षिण अफ्रीका के रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी नियुक्त किया जाए।

लेकिन, अभी तक ICC ने इस मामले पर कोई आधिकारिक सहमति नहीं दी है।

इस बीच, आज यानी बुधवार को दुबई में पाकिस्तान का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होना है और इस मैच में मैच रेफरी की भूमिका अभी भी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पास ही है।

Pakistan Asia Cup, Andy Pycroft, PCB ICC, India Pakistan match, handshake controversy, Suryakumar Yadav, Pahalgam attack, Mohsin Naqvi, Asia Cup controversy, cricket spirit, match referee, PCB BCCI,

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने पर भड़का विवाद

यह पूरा विवाद 14 सितंबर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच के बाद शुरू हुआ।

इस मैच के दौरान टॉस के समय और मैच समाप्त होने के बाद, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।

भारतीय टीम ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान जताते हुए यह फैसला लिया था।

पाकिस्तान ने रेफरी पर लगाया आरोप 

इस घटना के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और खेल की भावना का उल्लंघन होने दिया।

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा, “PCB ने पाइक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट की स्पिरिट का पालन नहीं किया।”

PCB का यह भी आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम के दबाव में आकर टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था।

BCCI और भारत सरकार की सहमति से नो हैंडशेक का फैसला

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस कदम को स्पष्ट करते हुए कहा था, “कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं।

टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया था।

भारतीय टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है और यह जीत भारतीय सैन्य बल को समर्पित है।”

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 भारतीयों की निर्मम हत्या की थी।

Pakistan Asia Cup, Andy Pycroft, PCB ICC, India Pakistan match, handshake controversy, Suryakumar Yadav, Pahalgam attack, Mohsin Naqvi, Asia Cup controversy, cricket spirit, match referee, PCB BCCI,

क्या हाथ मिलाना अनिवार्य है? ICC के नियम क्या कहते हैं?

यह विवाद एक सवाल भी खड़ा करता है: क्या क्रिकेट के नियमों में मैच के बाद हाथ मिलाना अनिवार्य है?

इसका जवाब ‘न’ है। क्रिकेट के किसी भी आधिकारिक नियम पुस्तिका (रूल बुक) में यह नहीं लिखा है कि मैच के बाद खिलाड़ियों को विरोधी टीम से हाथ अवश्य मिलाना होगा।

हाथ मिलाना एक परंपरा है, जिसे खेल की भावना का एक सुंदर हिस्सा माना जाता है, न कि एक कठोर नियम।

यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।

PCB Complaint, India Pakistan match, ICC, No handshake, Andy Pycroft referee, Asia Cup 2024, BCCI, Suryakumar Yadav, Pahalgam attack, Operation Sindoor, Mohsin Naqvi, cricket sportsmanship, India Pakistan politics

BCCI के एक अधिकारी ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों और जो आतंकवाद का समर्थन करता हो।’

क्यों शुरू हुई एशिया कप छोड़ने की चर्चा?

दरअसल, मंगलवार रात पाकिस्तानी टीम प्रबंधन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने से यह अटकलें और तेज हो गईं थी कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है।

हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए ICC अकादमी के मैदान पर दिखाई दिए, जिससे स्थिति में कुछ सुधार की उम्मीद जगी।

एशिया कप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हालांकि PCB की पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की मांग को मानना मुश्किल है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान के आज के मैच से ‘आराम’ देने पर विचार किया जा सकता है।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के बाकी बचे मैचों में ऑफिशियलिंग करेंगे या नहीं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Pakistan, Asia Cup, Andy Pycroft, PCB, ICC, India Pakistan match, handshake controversy, Suryakumar Yadav, Pahalgam attack, Mohsin Naqvi, Asia Cup controversy, cricket spirit, match referee, BCCI, cricket news, No Handshake

ये खबर भी पढ़ें-

ICC ने ठुकराई PCB की मांग: नहीं हटेंगे रेफरी, Asia Cup में जारी रहेगा भारत का नो हैंडशेक स्टैंड!

पहलगाम का दर्द नहीं भूले भारतीय खिलाड़ी: जीत के बाद बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, पाकिस्तानी हैरान!

- Advertisement -spot_img